बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले के एक स्कूल गेट के सामने प्राचार्य नशे में धुत होकर सोते हुए मिला था. गांववालों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया, जो वायरल हो गया थी. इसकी जानकारी मिलते ही बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्राचार्य के रूप पदस्थ परमेश्वर सिंह सेन को निलंबित कर दिया है.
शराबी प्राचार्य पर कार्रवाई का गिरी गाज : बलौदाबाजार जिले के नए कलेक्टर दीपक सोनी ने मीडिया और समाचार पत्रों से मिली जानकारी के बाद इसे संज्ञान में लिया. कलेक्टर दीपक सोनी के नि्रदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन की कार्रवाई की है. विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम गिंदोला के शासकीय उच्चतक माध्यामिक विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के रूप पदस्थ परमेश्वर सिंह सेन (मूल पद व्याख्याता) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
"कोई भी शिक्षक, कर्मचारी कदाचार करते पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी." - हिमांशु भारती, जिला शिक्षा अधिकारी, बलौदाबाजार
ETV भारत की खबर का असर : 18 जून मंगलवार को जिले के शासकीय हाईस्कूल गिंदोला स्कूल गेट के सामने प्राचार्य नशे में धुत मिला था. प्राचार्य शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच था और बड़े आराम से स्कूल गेट के सामने ही चादर ओढ़कर सो गया. गांववों ने जब यह देखा तो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. ETV भारत ने बड़ी प्रमुखता से इस खबर का प्रकाशन किया था, जिसके बाद घटना को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए प्राचार्य पर कार्रवाई की है.