बलोदाबाजार: चर्चित सेक्स स्कैंडल केस में आखिरकार तीन महीने से फरार चल रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ी गई महिला लोगों को सेक्स स्कैंडल में फंसाकर पैसे वसूलने का काम करती थी. पकड़ी गई महिला का नाम पुष्पमाला फेंकर है कोतवाली पुलिस ने आज उसे कोर्ट परिसर से गिफ्तार किया. सेक्स स्कैंडल कांड में अभी भी तीन आरोपी फरार हैं. फरार आरोपियों में शिरीष पांडे, हीराकली बंजारे और आशीष शुक्ला शामिल हैं. तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
स्कैस स्कैंडल में फंसाकर वसूलती थी पैसे: पुष्पमाला पर आरोप है कि वो झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर लोगों को पहले फंसाती थी. जब कोई युवक उसके झांसे में फंस जाता था तो वो उससे रुपए ऐंठती थी. महिला पर आरोप है कि वो अबतक लाखों रुपए कई लोगों से वसूल चुकी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी लोग पैसे वालों को अपने जाल में फंसाते थे. महिला के साथी पैसों वालों के लिए जाल बिछाते थे बाद में महिला उसे ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने का काम करती थी. पुलिस के मुताबिक पूरा गिरोह बड़े ही शातिराना अंदाज में काम करता था.
''महिला और उसके साथी मिलकर पूरा गिरोह चलाते थे. पैसे वालों को ये लोग निशना बनाते थे और उनसे रकम की वसूली किया करते थे. पूरे गिरोह का खुलासा हो चुका है. गिरोह के जो बाकी लोग फरार हैं उनको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. आरोपी महिला को कोर्ट परिसर से पकड़ा गया है''. - जय झा, थानाप्रभारी,सिटी कोतवाली, बलौदाबाजार
पुलिस के सामने खुला भेद: सिटी कोतवाली थाने में दर्ज रिपोर्ट की जांच के दौरान कई अहम खुलासे हुए. पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया कि आरोपी लोग महिलाओं को पीड़ितों के घर भेजते हैं. महिलाएं वहां जाकर झूठी बातें कहकर उनको डराती थीं. दबाव बनाकर उनसे रकम की वसूली किया करती थी. पुलिस ने जांच के दौरान पूरे गिरोह का भंडाभोड़ कर दिया है. पुलिस का दावा है कि गिरोह के जो बाकी लोग फरार हैं उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.