ETV Bharat / state

हनी ट्रैप का जाल बिछाने वाली पुष्पमाला पहुंची सलाखों के पीछे, पुलिस ने बताई वसूली की फिल्मी कहानी - Balodabazar sex scandal - BALODABAZAR SEX SCANDAL

कोतवाली पुलिस ने तीन महीने से फरार चल रही महिला को गिरफ्तार किया है. सेक्स स्कैंडल केस में महिला की लंबे वक्त से पुलिस तलाश कर रही थी. महिला पर आरोप है कि वो लोगों को सेक्स स्कैंडल में फंसाकर पैसे की वसूली का काम करती थी.

Balodabazar sex scandal
सैक्स स्कैंडल में गिरफ्तारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 9, 2024, 9:07 PM IST

बलोदाबाजार: चर्चित सेक्स स्कैंडल केस में आखिरकार तीन महीने से फरार चल रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ी गई महिला लोगों को सेक्स स्कैंडल में फंसाकर पैसे वसूलने का काम करती थी. पकड़ी गई महिला का नाम पुष्पमाला फेंकर है कोतवाली पुलिस ने आज उसे कोर्ट परिसर से गिफ्तार किया. सेक्स स्कैंडल कांड में अभी भी तीन आरोपी फरार हैं. फरार आरोपियों में शिरीष पांडे, हीराकली बंजारे और आशीष शुक्ला शामिल हैं. तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

स्कैस स्कैंडल में फंसाकर वसूलती थी पैसे: पुष्पमाला पर आरोप है कि वो झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर लोगों को पहले फंसाती थी. जब कोई युवक उसके झांसे में फंस जाता था तो वो उससे रुपए ऐंठती थी. महिला पर आरोप है कि वो अबतक लाखों रुपए कई लोगों से वसूल चुकी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी लोग पैसे वालों को अपने जाल में फंसाते थे. महिला के साथी पैसों वालों के लिए जाल बिछाते थे बाद में महिला उसे ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने का काम करती थी. पुलिस के मुताबिक पूरा गिरोह बड़े ही शातिराना अंदाज में काम करता था.

सैक्स स्कैंडल में गिरफ्तारी (ETV Bharat)

''महिला और उसके साथी मिलकर पूरा गिरोह चलाते थे. पैसे वालों को ये लोग निशना बनाते थे और उनसे रकम की वसूली किया करते थे. पूरे गिरोह का खुलासा हो चुका है. गिरोह के जो बाकी लोग फरार हैं उनको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. आरोपी महिला को कोर्ट परिसर से पकड़ा गया है''. - जय झा, थानाप्रभारी,सिटी कोतवाली, बलौदाबाजार


पुलिस के सामने खुला भेद: सिटी कोतवाली थाने में दर्ज रिपोर्ट की जांच के दौरान कई अहम खुलासे हुए. पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया कि आरोपी लोग महिलाओं को पीड़ितों के घर भेजते हैं. महिलाएं वहां जाकर झूठी बातें कहकर उनको डराती थीं. दबाव बनाकर उनसे रकम की वसूली किया करती थी. पुलिस ने जांच के दौरान पूरे गिरोह का भंडाभोड़ कर दिया है. पुलिस का दावा है कि गिरोह के जो बाकी लोग फरार हैं उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सेक्स स्कैंडल का मास्टर माइंड फरार, सिर्फ छोटी मछलियों की गिरफ्तारी, कौन है बड़ी व्हेल - Balodabazar sex scandal case
सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी की जमानत अर्जी खारिज, 4 की हो चुकी गिरफ्तारी, कई फरार - sex scandal
सेक्स स्कैंडल का मास्टर माइंड फरार, सिर्फ छोटी मछलियों की गिरफ्तारी, कौन है बड़ी व्हेल - Balodabazar sex scandal case

बलोदाबाजार: चर्चित सेक्स स्कैंडल केस में आखिरकार तीन महीने से फरार चल रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ी गई महिला लोगों को सेक्स स्कैंडल में फंसाकर पैसे वसूलने का काम करती थी. पकड़ी गई महिला का नाम पुष्पमाला फेंकर है कोतवाली पुलिस ने आज उसे कोर्ट परिसर से गिफ्तार किया. सेक्स स्कैंडल कांड में अभी भी तीन आरोपी फरार हैं. फरार आरोपियों में शिरीष पांडे, हीराकली बंजारे और आशीष शुक्ला शामिल हैं. तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

स्कैस स्कैंडल में फंसाकर वसूलती थी पैसे: पुष्पमाला पर आरोप है कि वो झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर लोगों को पहले फंसाती थी. जब कोई युवक उसके झांसे में फंस जाता था तो वो उससे रुपए ऐंठती थी. महिला पर आरोप है कि वो अबतक लाखों रुपए कई लोगों से वसूल चुकी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी लोग पैसे वालों को अपने जाल में फंसाते थे. महिला के साथी पैसों वालों के लिए जाल बिछाते थे बाद में महिला उसे ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने का काम करती थी. पुलिस के मुताबिक पूरा गिरोह बड़े ही शातिराना अंदाज में काम करता था.

सैक्स स्कैंडल में गिरफ्तारी (ETV Bharat)

''महिला और उसके साथी मिलकर पूरा गिरोह चलाते थे. पैसे वालों को ये लोग निशना बनाते थे और उनसे रकम की वसूली किया करते थे. पूरे गिरोह का खुलासा हो चुका है. गिरोह के जो बाकी लोग फरार हैं उनको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. आरोपी महिला को कोर्ट परिसर से पकड़ा गया है''. - जय झा, थानाप्रभारी,सिटी कोतवाली, बलौदाबाजार


पुलिस के सामने खुला भेद: सिटी कोतवाली थाने में दर्ज रिपोर्ट की जांच के दौरान कई अहम खुलासे हुए. पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया कि आरोपी लोग महिलाओं को पीड़ितों के घर भेजते हैं. महिलाएं वहां जाकर झूठी बातें कहकर उनको डराती थीं. दबाव बनाकर उनसे रकम की वसूली किया करती थी. पुलिस ने जांच के दौरान पूरे गिरोह का भंडाभोड़ कर दिया है. पुलिस का दावा है कि गिरोह के जो बाकी लोग फरार हैं उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सेक्स स्कैंडल का मास्टर माइंड फरार, सिर्फ छोटी मछलियों की गिरफ्तारी, कौन है बड़ी व्हेल - Balodabazar sex scandal case
सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी की जमानत अर्जी खारिज, 4 की हो चुकी गिरफ्तारी, कई फरार - sex scandal
सेक्स स्कैंडल का मास्टर माइंड फरार, सिर्फ छोटी मछलियों की गिरफ्तारी, कौन है बड़ी व्हेल - Balodabazar sex scandal case
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.