बलौदाबाजार: हनी ट्रैप केस में शुक्रवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए रक्षित केंद्र बलौदाबाजार में पदस्थ प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया. सिटी कोतवाली पुलिस ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. आरक्षक पर आरोप है कि उसने डरा धमकाकर लाखों रुपए की वसूली की है. पुलिस ने इस केस से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि ये लोग हनी ट्रैप में फंसाकर पैसों की वसूली करते थे. बीते दिनों पांच महीनों से फरार चल रहे पूर्व विधायक प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया है. प्रधान आरक्षक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
हनी ट्रैप केस में प्रधान आरक्षक गिरफ्तार: दरअसल पुलिस के पास ये शिकायत मिली थी कि कुछ लोग महिला संबंधी अपराध में फंसाने की धमकी देकर लोगों से पैसों की वसूली कर रहे हैं. सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरु की गई. जांच के दौरान कई लोगों से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान विधायक प्रतिनिधि रहे शख्स का नाम सामने आया. पुलिस ने 27 अगस्त को गिरफ्तार किया था.
''एक्सटॉर्शन से जुड़े आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए थे. अपराधियों की पतासाजी की जा रही थी. आज प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरक्षक से पूछताछ की जा रही है''. - हेमसागर सिदार, ASP, बलौदाबाजार
आरक्षक से पूछताछ जारी: पुलिस के मुताबिक प्रकरण में पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ पर कई लोगों के केस में शामिल होने की बात सामने आई. जिसके बाद एसपी विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को जिला बलौदा बाजार भाटापारा पुलिस में पदस्थ प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार कर बलौदाबाजार CJM कोर्ट में पेश किया. पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
केस से जुड़े हैं कई लोगों के नाम: बलौदाबाजार हनी ट्रैप केस में कई लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस जांच के दौरान कई और लोगों पर गिरफ्तारी की गाज गिर सकती है. पकड़े गए लोगों से हुई पूछताछ और प्रधान आरक्षक से कई और सबूत मिलने की संभावना पुलिस जता रही है.