बलौदाबाजार: बलौदाबाजार आगजनी मामले में पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. इस बीच शनिवार को पुलिस ने भीम आर्मी छ.ग. प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश महासचिव सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार गिया है. पुलिस ने वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की है. अब तक इस मामले में पुलिस ने कुल 151 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानिए क्या है बलौदाबाजार आगजनी मामला: दरअसल, 10 जून को बलौदाबाजार में समाज विशेष के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झुमाझटकी हुई. इसके साथ ही आक्रोशित समाज के लोगों ने पुलिस के साथ पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर और वहां खडी वाहनों में तोड़फोड़ की. साथ ही वाहनों के साथ ही कार्यालय में भी आग लगा दिया. इसके बाद काफी देर तक क्षेत्र में तनाव का माहौल रहा. पुलिस ने विवाद शांत होने के बाद आरोपियों की धड़पकड़ शुरू की. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की है. मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
तीन भीम आर्मी के सदस्य गिरफ्तार: बलौदाबाजार पुलिस ने आगजनी मामले में 27 जून को 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों भीम आर्मी के सदस्य है. इन आरोपियों में विजय सोनवानी, दिनेश कुमार कठौतिया, रामस्वरूप महिलांगे शामिल हैं. आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. बता दें कि अब तक बलौदाबाजार आगजनी मामले में पुलिस ने कुल 151 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.