नालंदा: बिहार के नालंदा में बड़ा हादसा हुआ है, जहां जिले के बेन थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में एक मकान का छज्जा गिरने से खेल रही तीन बच्ची दब गई. हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. इससे अफरातफरी मच गई. बताया जाता है कि मकान काफी जर्जर हो गया था. तीन से चार बच्चियां खेल रही थी. अचानक मकान का छज्जा गिर गया है और इस घटना में छज्जा के नीचे दबकर एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं इस घटना में दो बच्चियां जख्मी हो गए.
नालंदा में छज्जा गिरा: मृतका की पहचान रूपेश राम की 6 वर्षीय पुत्री दुर्गा कुमारी के तौर पर की गई है. घटना के संबंध में मृतक के चाचा ने राकेश राम ने बताया कि गांव में घर के बगल में 30 से 40 साल पुराना खंडहर नुमा जर्जर मकान था. जिसमें गांव की 3 से 4 बच्चियां खेल रही थी. अचानक मकान का छत भरभरा कर गिर गया. जिसमें दो बच्चियां किसी तरह खुद को सुरक्षित बचा निकल गई. फिर भी भागने के क्रम में मामूली चोटें आई जबकि दुर्गा कुमारी उसी में दब गई और मौत हो गई.
"30 से 40 साल पुराना खंडहर नुमा जर्जर मकान का छत गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि दो बच्ची जख्मी हो गई. है. पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम पर भेजकर मामले की तफ्तीश में जुट गई." -राकेश राम, मृतका के चाचा
छज्जे से दबकर बच्ची की मौत: घटना की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. मृतका के चाचा का आरोप है कि शिकायत के बावजूद मकान मालिक जान बूझकर उसी हालात में छोड़ दिया. जिससे आज इतना बड़ा हादसा हुआ है. मकान मालिक अगर हम लोगों की बात मान लेते तो शायद मौत नहीं होती. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें
Bhagalpur News:भागलपुर में घर का छज्जा गिरने से तीन लोग घायल, खाना खाने के दौरान हुआ हादसा