ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, बलबीर सिंह जाखड़ BJP में शामिल

Balbir Singh Jakhar joins BJP: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election 2024) से पहले बड़ा झटका लगा है. AAP के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके AAP नेता बलबीर जाखड़ ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 5, 2024, 7:57 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और 2019 लोकसभा चुनाव में पश्चिम दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे बलबीर सिंह जाखड़ ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की उपस्थिति में बलबीर सिंह अपने सैकड़ों साथियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए. सदस्यता ग्रहण करने वालों में वरिष्ठ वकील लोकेश वर्मा, पूर्व निगम पार्षद और आप नेता राज खुराना एवं पूजा मदान सहित कई नाम शामिल हैं.

AAP में सिर्फ भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है: जाखड़ दिल्ली में सीनियर एडवोकेट हैं. दिल्ली के सभी जिला न्यायालयों बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति के पूर्व चेयरमैन भी रहे चुके हैं. सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं को सबसे आगे रखा जाता है और प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियां बिना किसी भेदभाव के सभी के पास पहुंच रही है, जो अन्य किसी सरकार में नहीं हो पाया था. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में रह कर देखा कि 'AAP' नेता ऊपर से चाहे जितना ईमानदार बनने का नाटक कर लें लेकिन वहां सिर्फ भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. कट्टर ईमानदारी का सिर्फ दिखावा है."

बलबीर सिंह जाखड़ BJP में शामिल
बलबीर सिंह जाखड़ BJP में शामिल

वहीं, वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, "समाज के हर वर्ग और नारी शक्ति को आगे बढ़ाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है और उसे उन्होंने करके दिखाया है. प्रधानमंत्री ने पिछले 10 सालों में महिला शक्ति को जो बढ़ावा दिया है, वह अदभूत है क्योंकि जब हम 26 जनवरी की परेड देखते हैं तो पाते हैं इस बार के कार्यक्रम में 70 फीसदी महिलाओं ने भाग लिया. 2014 में आर्मड फोर्स में महिला अधिकारी सिर्फ 3,000 थी जो आज 10,000 से अधिक हैं."

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में आज भी हम टैंकर माफिया के गिरफ्त में हैं और टैंक से ही पानी भरने को मजबूर हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में 13 करोड़ घरों में नल से जल देने का काम किया है. अरविंद केजरीवाल ने कल घोषणा की वह 18 साल से अधिक आयु की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने यह जवाब नहीं दिया कि आखिर पिछले पांच सालों से वृद्धा पेंशन क्यों नहीं मिला है?"

लोकसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और 2019 लोकसभा चुनाव में पश्चिम दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे बलबीर सिंह जाखड़ ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की उपस्थिति में बलबीर सिंह अपने सैकड़ों साथियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए. सदस्यता ग्रहण करने वालों में वरिष्ठ वकील लोकेश वर्मा, पूर्व निगम पार्षद और आप नेता राज खुराना एवं पूजा मदान सहित कई नाम शामिल हैं.

AAP में सिर्फ भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है: जाखड़ दिल्ली में सीनियर एडवोकेट हैं. दिल्ली के सभी जिला न्यायालयों बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति के पूर्व चेयरमैन भी रहे चुके हैं. सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं को सबसे आगे रखा जाता है और प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियां बिना किसी भेदभाव के सभी के पास पहुंच रही है, जो अन्य किसी सरकार में नहीं हो पाया था. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में रह कर देखा कि 'AAP' नेता ऊपर से चाहे जितना ईमानदार बनने का नाटक कर लें लेकिन वहां सिर्फ भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. कट्टर ईमानदारी का सिर्फ दिखावा है."

बलबीर सिंह जाखड़ BJP में शामिल
बलबीर सिंह जाखड़ BJP में शामिल

वहीं, वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, "समाज के हर वर्ग और नारी शक्ति को आगे बढ़ाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है और उसे उन्होंने करके दिखाया है. प्रधानमंत्री ने पिछले 10 सालों में महिला शक्ति को जो बढ़ावा दिया है, वह अदभूत है क्योंकि जब हम 26 जनवरी की परेड देखते हैं तो पाते हैं इस बार के कार्यक्रम में 70 फीसदी महिलाओं ने भाग लिया. 2014 में आर्मड फोर्स में महिला अधिकारी सिर्फ 3,000 थी जो आज 10,000 से अधिक हैं."

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में आज भी हम टैंकर माफिया के गिरफ्त में हैं और टैंक से ही पानी भरने को मजबूर हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में 13 करोड़ घरों में नल से जल देने का काम किया है. अरविंद केजरीवाल ने कल घोषणा की वह 18 साल से अधिक आयु की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने यह जवाब नहीं दिया कि आखिर पिछले पांच सालों से वृद्धा पेंशन क्यों नहीं मिला है?"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.