ETV Bharat / state

गेस्ट नहीं तो बेरोजगार सही, बालाघाट के स्कूल में टीचर की जगह पढ़ा रहे अनएम्प्लॉयड लडके - Balaghat selwa Middle school - BALAGHAT SELWA MIDDLE SCHOOL

बालाघाट जिले के सेलवा गांव के स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं है. पिछले साल अतिथि शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई हुई लेकिन इस बार अतिथि शिक्षकों की भी नियुक्ति नहीं हुई. ये हालात देखते हुए गांव के शिक्षित बेरोजगार बच्चों की क्लास ले रहे हैं.

Balaghat selwa Middle school
बालाघाट जिले के सेलवा का मिडिल स्कूल शिक्षिकविहीन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 12:24 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 12:49 PM IST

बालाघाट। विकासखंड कटंगी के सेलवा गांव के बच्चे बेहतर शिक्षा को तरस रहे हैं. गांव के शासकीय माध्यमिक शाला में एक वर्ष से शिक्षक नहीं हैं. भृत्य यानी चपरासी स्कूल की जिम्मेदारी संभाल रहा है. स्कूल की हेडमास्टर के सेवानिवृत्त होने के बाद से अब तक यहां शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई. बीते सत्र अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूल संचालित होता रहा.

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति भी नहीं हुई (ETV BHARAT)

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति भी नहीं हुई

16 जून से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है और अतिथि शिक्षकों की भर्ती के आदेश शासन से जारी नहीं हुए हैं. ऐसे में गांव की ही दो शिक्षित बेरोजगार महिलाएं और एक युवक निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं. शासकीय माध्यमिक शाला की प्रधानाध्यापक बागड़े के सेवानिवृत्त होने के बाद शिक्षा विभाग ने अगस्त 2023 से इस स्कूल की जिम्मेदारी शासकीय प्राथमिक शाला सेलवा की प्रधानपाठिका संगीता पटले को दी है. जिसके बाद प्रधानपाठिका दोहरी चुनौतियों का सामना कर रही हैं. उनके पास शैक्षणिक कार्य के अलावा विभागीय कार्यों को भी समय पर पूरा करने का दबाव है.

Balaghat selwa Middle school
बगैर शिक्षक के चल रही है क्लास (ETV BHARAT)

ALSO READ:

विदिशा के 20 गांवों में स्कूल भवन ही नहीं, बारिश हो या गर्मी खुले आसमान के नीचे लगती हैं कक्षाएं

शराब के नशे में टल्ली हेडमास्टर पहुंचे स्कूल, क्लास में बैठे बच्चों की कर दी छुट्टी, फिर जानिए क्या किया

बेरोजगार शिक्षित युवा ले रहे बच्चों की क्लास

फिलहाल गांव के एक युवक व दो महिलाओं ने स्वेच्छा से स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ाना शुरू किया है. वहीं पूर्व में जिन अतिथि शिक्षकों की यहां नियुक्ति थी, वे शासन के भर्ती के आदेश की राह देख रहे हैं. इस स्कूल पर न तो जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान दिया और न ही जिम्मेदार अफसरों ने. ग्रामीण कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

बालाघाट। विकासखंड कटंगी के सेलवा गांव के बच्चे बेहतर शिक्षा को तरस रहे हैं. गांव के शासकीय माध्यमिक शाला में एक वर्ष से शिक्षक नहीं हैं. भृत्य यानी चपरासी स्कूल की जिम्मेदारी संभाल रहा है. स्कूल की हेडमास्टर के सेवानिवृत्त होने के बाद से अब तक यहां शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई. बीते सत्र अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूल संचालित होता रहा.

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति भी नहीं हुई (ETV BHARAT)

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति भी नहीं हुई

16 जून से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है और अतिथि शिक्षकों की भर्ती के आदेश शासन से जारी नहीं हुए हैं. ऐसे में गांव की ही दो शिक्षित बेरोजगार महिलाएं और एक युवक निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं. शासकीय माध्यमिक शाला की प्रधानाध्यापक बागड़े के सेवानिवृत्त होने के बाद शिक्षा विभाग ने अगस्त 2023 से इस स्कूल की जिम्मेदारी शासकीय प्राथमिक शाला सेलवा की प्रधानपाठिका संगीता पटले को दी है. जिसके बाद प्रधानपाठिका दोहरी चुनौतियों का सामना कर रही हैं. उनके पास शैक्षणिक कार्य के अलावा विभागीय कार्यों को भी समय पर पूरा करने का दबाव है.

Balaghat selwa Middle school
बगैर शिक्षक के चल रही है क्लास (ETV BHARAT)

ALSO READ:

विदिशा के 20 गांवों में स्कूल भवन ही नहीं, बारिश हो या गर्मी खुले आसमान के नीचे लगती हैं कक्षाएं

शराब के नशे में टल्ली हेडमास्टर पहुंचे स्कूल, क्लास में बैठे बच्चों की कर दी छुट्टी, फिर जानिए क्या किया

बेरोजगार शिक्षित युवा ले रहे बच्चों की क्लास

फिलहाल गांव के एक युवक व दो महिलाओं ने स्वेच्छा से स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ाना शुरू किया है. वहीं पूर्व में जिन अतिथि शिक्षकों की यहां नियुक्ति थी, वे शासन के भर्ती के आदेश की राह देख रहे हैं. इस स्कूल पर न तो जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान दिया और न ही जिम्मेदार अफसरों ने. ग्रामीण कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

Last Updated : Jul 6, 2024, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.