बालाघाट. जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किमी दूर समनापुर रोड पर एक भयानक सड़क हादसे में 2 नाबालिगों की दर्दनाक मौत हो गई. विभागीय तौर पर मिली जानकारी के अनुसार उकवा निवासी दो नाबालिग दोस्त रात्र में बिना बताए घर की कार लेकर बैहर रोड पर निकल गए. इस दौरान अत्यधिक तेज रफ्तार कार समनापुर ग्राम में 40 फीट उछलकर एक घर की दीवार से टकरा गई.
कार की टक्कर से घर की दीवार टूटी
कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसकी टक्कर से कॉन्क्रीट की दीवार टूट गई, वहीं कार चकनाचूर हो गई. इस हादसे में कार सवार उकवा निवासी वैभव नंद (17) और क्रिश बारिक (16) की मौत हो गई. गाड़ी वैभव के चाचा की बताई जा रही है, रात में वह अपने भाई के घर आया था तभी दोनों परिवार को बिना बताए गाड़ी लेकर बैहर रोड में सैर पर निकल गए.
घर की बाउंड्रीवॉल के ऊपर से आकर टकराई कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार अत्यधिक स्पीड में थी जो कि नियंत्रण से बाहर होने के बाद हवा में उछलकर अमरूद के पेड़ को तोड़ते हुए सीधे एक मकान की दीवार से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ने लगभग 40 फीट ऊंची छलांग लगाई थी, क्योंकि घर की बाउंड्रीवॉल सुरक्षित थी. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए हैं.