ETV Bharat / state

वकील ने दिखाया बड़ा दिल, 25 लाख कि किताबों को कर दिया दान, कुछ तो इतनी दुर्लभ की खोजे नहीं मिलेंगी - Balaghat lawyer donated books

बालाघाट के वरिष्ठ वकील मैसूर प्राणेन्द्र राव ने अपनी 1447 कानून की किताबों को दान कर दिया. उन्होंने जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय पीजी कॉलेज को ये किताबें दान की. किताबों की कीमत करीब 25 लाख रुपये है. कुछ किताबें दुर्लभ हैं जिनका अब प्रकाशन भी बंद हो चुका है, कुछ किताबें विदेशी पब्लिशर्स की हैं.

LAWYER DONATED BOOKS WORTH 25 LAKHS
वकील ने दान की 25 लाख रुपये की कीमत की 1447 किताबें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 8:01 PM IST

बालाघाट के वकील मैसूर प्राणेन्द्र राव ने दान की अपनी सारी किताबें (ETV Bharat)

बालाघाट। जिले के सीनियर एडवोकेट ने सराहनीय कदम उठाते हुए कानून की अपनी सारी किताबें दान कर दी. सारी किताबें शहर के जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय पीजी कालेज को दान दी. उन्होंने कानून की 1447 किताबें दान की जिसकी कीमत 25 लाख बताई जा रही है. इन किताबों में कई दुर्लभ किताबें हैं जिनका अब प्रकाशन बंद हो चुका है. कई किताबें विदेशी प्रकाशकों की हैं. इतनी किताबें दान में मिलने पर कालेज प्रबंधन ने खुशी जताई है और उनका धन्यवाद दिया है.

किताबों की कीमत 25 लाख

जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य गोविंद सिरसाठे ने बताया कि "राव साहब की लाइब्रेरी में कानून की 1447 किताबें हैं, जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है. ये किताबें ना सिर्फ लॉ के स्टूडेंट्स के लिए लाभकारी होगी अपितु इस विषय पर पीएचडी करने वालों के बहुत काम आऐंगी. सीनियर एडवोकेट एम पी राव के छोटे भाई एम वी राव ने बताया कि "किताबों को दान करने का निर्णय उनके बड़े भाई का है". साथ ही वे उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित नजर आएं और बातचीत करते हुए भावुक हो उठे.

ये भी पढ़ें:

नई किताब द साइकोलॉजी ऑफ मेमोरी ने बताया चीजें भूलना सामान्य है या परेशानी की बात!

ऐसा बुखार जो दिमाग को बना रहा अंधा-बहरा, 'वेस्ट नाइल वायरस' से मध्यप्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

57 साल वकालत का है अनुभव

एम पी राव का जन्म बालाघाट में हुआ था लेकिन इनके पुर्वज मुलत: कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले हैं. उन्होंने सागर के हरि सिंह गौर विश्वद्यालय से वकालत की पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद 1960 से लगातार बालाघाट के जिला न्यायालय में वकालत करने लगें. उन्होंने 57 साल तक वकालत की. हालांकि अब 89 साल की अवस्था में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर परेशान हैं.

बालाघाट के वकील मैसूर प्राणेन्द्र राव ने दान की अपनी सारी किताबें (ETV Bharat)

बालाघाट। जिले के सीनियर एडवोकेट ने सराहनीय कदम उठाते हुए कानून की अपनी सारी किताबें दान कर दी. सारी किताबें शहर के जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय पीजी कालेज को दान दी. उन्होंने कानून की 1447 किताबें दान की जिसकी कीमत 25 लाख बताई जा रही है. इन किताबों में कई दुर्लभ किताबें हैं जिनका अब प्रकाशन बंद हो चुका है. कई किताबें विदेशी प्रकाशकों की हैं. इतनी किताबें दान में मिलने पर कालेज प्रबंधन ने खुशी जताई है और उनका धन्यवाद दिया है.

किताबों की कीमत 25 लाख

जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य गोविंद सिरसाठे ने बताया कि "राव साहब की लाइब्रेरी में कानून की 1447 किताबें हैं, जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है. ये किताबें ना सिर्फ लॉ के स्टूडेंट्स के लिए लाभकारी होगी अपितु इस विषय पर पीएचडी करने वालों के बहुत काम आऐंगी. सीनियर एडवोकेट एम पी राव के छोटे भाई एम वी राव ने बताया कि "किताबों को दान करने का निर्णय उनके बड़े भाई का है". साथ ही वे उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित नजर आएं और बातचीत करते हुए भावुक हो उठे.

ये भी पढ़ें:

नई किताब द साइकोलॉजी ऑफ मेमोरी ने बताया चीजें भूलना सामान्य है या परेशानी की बात!

ऐसा बुखार जो दिमाग को बना रहा अंधा-बहरा, 'वेस्ट नाइल वायरस' से मध्यप्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

57 साल वकालत का है अनुभव

एम पी राव का जन्म बालाघाट में हुआ था लेकिन इनके पुर्वज मुलत: कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले हैं. उन्होंने सागर के हरि सिंह गौर विश्वद्यालय से वकालत की पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद 1960 से लगातार बालाघाट के जिला न्यायालय में वकालत करने लगें. उन्होंने 57 साल तक वकालत की. हालांकि अब 89 साल की अवस्था में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.