ETV Bharat / state

अगर आप खेतों में काम कर रहें हैं, तो इन बातों को कभी न करें नजरअंदाज, वरना हो सकते हैं हादसे का शिकार - Farmers careful electric wires

आपने खेतों के आसपास बिजली के तार तो देखे होंगे. बिजली से जहां खेती का कार्य आसान हुआ है, वहीं इससे जान का खतरा भी रहता है. अगर आप किसान हैं और खेती का काम कर रहे हैं तो कुछ बातों को बिल्कुल भी नजर अंदाज न करें. वरना गंभीर हादसे का शिकार हो सकते हैं.

Farmers are troubled by electric wires in the fields
बालाघाट में खेतों में लगे बिजली के तार (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 2:12 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 3:10 PM IST

बालाघाट। अगर आप किसान हैं और खेती का कार्य करते हैं तो इन बातों को गांठ बांधकर रख लें, वरना किसी भी गम्भीर घटना का शिकार हो सकते हैं. इतना ही नहीं आपकी जान तक जा सकती है. चूंकि वर्तमान समय में बारिश का दौर जारी है, ऐसे में किसान खेती के कार्य में जुटा हुआ है. लेकिन खेती के कार्य करते समय कुछ आवश्यक बातें हैं जिनको कभी नजर अंदाज न करें, आखिर कौन सी सावधानियां हैं जिनको आपको ध्यान रखना है, पढ़िए खास रिपोर्ट में.

खेतों में लगे बिजली के तार से किसान परेशान (Etv Bharat)

खंभे पर लगे हाईटेंशन तार खतरनाक

फिलहाल खेती का कार्य जोरों पर है, खेत में धान का रोपा लगाया जा रहा है. ऐसे में किसान परंपरागत तरीके से खेत की जुताई कर रहे हैं, जो कि बैलों की मदद से हल चलाकर की जाती है. लेकिन बारिश के इस मौसम में तब किसान हादसे का शिकार हो सकता है, जब वह सिंचाई की सुविधा के लिये खेतों में पहुंचाए गए बिजली के खंभे व उससे लगे टेंशन तार को नजर अंदाज कर देता है. दरअसल बारिश के मौसम में खेतों में लगे बिजली के खंभे से खींचे गए टेंशन तार में नमी के कारण अक्सर करंट आ जाता है, जिसकी चपेट में आने से भयंकर दुर्घटना घटित हो सकती है.

बारिश में बिजली के तारों से रहें दूर

बिजली विभाग की मानें तो बारिश के कारण कभी कभी बिजली के खंभे या फिर उसमें लगे टेंशन तार जो कि खंभे को सीधा रखने के लिए खंभे से सीधा जमीन पर लगाया जाता है, उसमे करंट आ जाता है. ऐसे में बिजली के खंभे या फिर टेंशन तार के आसपास जाना खतरे से खाली नहीं होता. इसलिए खेती के कार्य के दौरान अक्सर बारिश के समय इन चीजों से दूर रहने की आवश्यकता है, वरना कभी भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है.

बिजली करंट की चपेट में आया बैल, हुई मौत
बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम पोंडी में एक किसान के खेत में उस वक्त अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब वह अपने खेत में हल चलाकर जुताई कर रहा था. तभी अचानक बिजली के खंभे से लगे टेंशन तार की चपेट में आने से हल खींच रहे बैल छटपटाने लगे और जमीन पर गिर पड़े. अचानक बैलों को छटपटाता देख किसान बैलों को बचाने गया जहां वह भी करंट की चपेट में आ गया. उसे जैसे ही करंट का झटका लगा वह तुरंत पीछे हट गया, इसी बीच बैलों को बचाने पड़ोसी किसान दौड़ पड़ा. वह भी करंट के झटके महसूस होते ही फौरन वापस पीछे हट गया. जिसके बाद किसी तरह बैलों को खींच कर हल से अलग किया गया, लेकिन तब तक एक बैल ने दम तोड़ किया था. हालांकि गनीमत रही कि किसी तरह दूसरे बैल को बचाया गया, साथ ही किसान भी बिजली के करंट की चपेट से बच गया. वरना किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था.

Also Read:

नीमच के मनासा इलाके में खेत की तार फेंसिंग में छोड़ा करंट, चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत - Neemuch two death electrocution

कूलर को किनारे करते समय आप भी करते हैं लापरवाही तो हो जाएं सावधान, वरना जा सकती है जान! - Air Cooler Water

धान के बीज खरीदने से पहले किसान हो जाएं सावधान, जबलपुर में नकली बीज के साथ आरोपी गिरफ्तार - Jabalpur Fake paddy seeds

बिजली विभाग पर किसान ने लगाया आरोप
किसानों का कहना है कि ''हमने बिजली विभाग को कई बार आवेदन दिया और निवेदन किया है कि खेतों में पहुंचाए गए बिजली के तार और खंभों को ठीक किया जाए, वरना कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. किन्तु विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.'' किसानों का कहना है कि, ''झूलते तारों को खींचकर टाइट करने की बात कई बार कही गई है, किन्तु विभाग ने ध्यान नहीं दिया. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना घटित हुई है. समय पर तारों को ठीक किया जाता तो शायद यह घटना नहीं घटती.''

बारिश में नमी के चलते तारों में दौड़ता है करंट
इस दौरान किसानों का आक्रोश बिजली विभाग के खिलाफ देखा गया जिन्होंने शीघ्र व्यवस्था को ठीक करने की मांग की है. बहरहाल बारिश के मौसम में बिजली के खम्भों सहित उसमें लगे किसी भी प्रकार के तारों से दूर रहने की आवश्यकता है. वरना बारिश की नमी के कारण इनमें करंट दौड़ जाता है, जिसकी चपेट में आने से मौत भी हो सकती है.

बालाघाट। अगर आप किसान हैं और खेती का कार्य करते हैं तो इन बातों को गांठ बांधकर रख लें, वरना किसी भी गम्भीर घटना का शिकार हो सकते हैं. इतना ही नहीं आपकी जान तक जा सकती है. चूंकि वर्तमान समय में बारिश का दौर जारी है, ऐसे में किसान खेती के कार्य में जुटा हुआ है. लेकिन खेती के कार्य करते समय कुछ आवश्यक बातें हैं जिनको कभी नजर अंदाज न करें, आखिर कौन सी सावधानियां हैं जिनको आपको ध्यान रखना है, पढ़िए खास रिपोर्ट में.

खेतों में लगे बिजली के तार से किसान परेशान (Etv Bharat)

खंभे पर लगे हाईटेंशन तार खतरनाक

फिलहाल खेती का कार्य जोरों पर है, खेत में धान का रोपा लगाया जा रहा है. ऐसे में किसान परंपरागत तरीके से खेत की जुताई कर रहे हैं, जो कि बैलों की मदद से हल चलाकर की जाती है. लेकिन बारिश के इस मौसम में तब किसान हादसे का शिकार हो सकता है, जब वह सिंचाई की सुविधा के लिये खेतों में पहुंचाए गए बिजली के खंभे व उससे लगे टेंशन तार को नजर अंदाज कर देता है. दरअसल बारिश के मौसम में खेतों में लगे बिजली के खंभे से खींचे गए टेंशन तार में नमी के कारण अक्सर करंट आ जाता है, जिसकी चपेट में आने से भयंकर दुर्घटना घटित हो सकती है.

बारिश में बिजली के तारों से रहें दूर

बिजली विभाग की मानें तो बारिश के कारण कभी कभी बिजली के खंभे या फिर उसमें लगे टेंशन तार जो कि खंभे को सीधा रखने के लिए खंभे से सीधा जमीन पर लगाया जाता है, उसमे करंट आ जाता है. ऐसे में बिजली के खंभे या फिर टेंशन तार के आसपास जाना खतरे से खाली नहीं होता. इसलिए खेती के कार्य के दौरान अक्सर बारिश के समय इन चीजों से दूर रहने की आवश्यकता है, वरना कभी भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है.

बिजली करंट की चपेट में आया बैल, हुई मौत
बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम पोंडी में एक किसान के खेत में उस वक्त अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब वह अपने खेत में हल चलाकर जुताई कर रहा था. तभी अचानक बिजली के खंभे से लगे टेंशन तार की चपेट में आने से हल खींच रहे बैल छटपटाने लगे और जमीन पर गिर पड़े. अचानक बैलों को छटपटाता देख किसान बैलों को बचाने गया जहां वह भी करंट की चपेट में आ गया. उसे जैसे ही करंट का झटका लगा वह तुरंत पीछे हट गया, इसी बीच बैलों को बचाने पड़ोसी किसान दौड़ पड़ा. वह भी करंट के झटके महसूस होते ही फौरन वापस पीछे हट गया. जिसके बाद किसी तरह बैलों को खींच कर हल से अलग किया गया, लेकिन तब तक एक बैल ने दम तोड़ किया था. हालांकि गनीमत रही कि किसी तरह दूसरे बैल को बचाया गया, साथ ही किसान भी बिजली के करंट की चपेट से बच गया. वरना किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था.

Also Read:

नीमच के मनासा इलाके में खेत की तार फेंसिंग में छोड़ा करंट, चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत - Neemuch two death electrocution

कूलर को किनारे करते समय आप भी करते हैं लापरवाही तो हो जाएं सावधान, वरना जा सकती है जान! - Air Cooler Water

धान के बीज खरीदने से पहले किसान हो जाएं सावधान, जबलपुर में नकली बीज के साथ आरोपी गिरफ्तार - Jabalpur Fake paddy seeds

बिजली विभाग पर किसान ने लगाया आरोप
किसानों का कहना है कि ''हमने बिजली विभाग को कई बार आवेदन दिया और निवेदन किया है कि खेतों में पहुंचाए गए बिजली के तार और खंभों को ठीक किया जाए, वरना कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. किन्तु विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.'' किसानों का कहना है कि, ''झूलते तारों को खींचकर टाइट करने की बात कई बार कही गई है, किन्तु विभाग ने ध्यान नहीं दिया. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना घटित हुई है. समय पर तारों को ठीक किया जाता तो शायद यह घटना नहीं घटती.''

बारिश में नमी के चलते तारों में दौड़ता है करंट
इस दौरान किसानों का आक्रोश बिजली विभाग के खिलाफ देखा गया जिन्होंने शीघ्र व्यवस्था को ठीक करने की मांग की है. बहरहाल बारिश के मौसम में बिजली के खम्भों सहित उसमें लगे किसी भी प्रकार के तारों से दूर रहने की आवश्यकता है. वरना बारिश की नमी के कारण इनमें करंट दौड़ जाता है, जिसकी चपेट में आने से मौत भी हो सकती है.

Last Updated : Jul 4, 2024, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.