मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ का एमसीबी जिला प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ रामवनगमनपथ और दैवीय शक्ति पीठों के लिए जाना जाता है. यहां बजरंगबली का एक ऐसा मंदिर है, जहां माना जाता है कि साक्षात राम चंद्र और उनके भक्त हनुमान इस जगह पर पहुंचे थे. मंदिर के आसपास बजरंग बली के पैरों के निशान है. इन पदचिन्हों के दर्शन करने दूर दूर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.
![Bajrang Dham](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-04-2024/cg-mcb-01-bajrangdham-avb-cg10047_23042024165241_2304f_1713871361_201.jpg)
पहाड़ी पर बसा बजरंग धाम: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर से 122 किलोमीटर दूर और वनांचल क्षेत्र कहे जाने वाले भरतपुर मुख्यालय जनकपुर से 12 किलोमीटर दूर जनुवा गांव की एक पहाड़ी पर बजरंग धाम का मंदिर स्थित है. मंदिर के ही पास पहाड़ी पर हनुमान जी की 21 फीट की प्रतिमा स्थापित है. इसके पास ही बजरंगबली के पैर के निशान भी हैं. चट्टान पर गणेश भगवान की प्रतिमा उकेरी गई है. इसके अलावा 11 फीट की शंकर और पार्वती की मूर्ति भी स्थापित की गई है.
![Manendragarh Chirmiri Bharatpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-04-2024/cg-mcb-01-bajrangdham-avb-cg10047_23042024165241_2304f_1713871361_864.jpg)
पूर्वज बताते हैं जब श्रीराम चंद्र वनवास के लिए निकले थे तब कई साल तक छान्हीमाड़ा में रुके थे. रामवनगमनपथ के अंतर्गत आते हैं. साल 2003 से अखंड ज्योति जल रही है. हर पूर्णिमा पर भंडारा होता है - श्याम सुंदर तिवारी, सेवादार
महावीर प्रसाद जी महावीर आए थे तब से यहां अखंड ज्योत जल रही है. हर पूर्णमासी को महाराज आते हैं. भक्तों की मनोकामना पूरी होती हैं -सोमेश्वर प्रसाद दुबे, पुजारी
लोगों की आस्था का केंद्र बजरंग धाम
बजरंग धाम छान्हीमाड़ा में दूर दूर से आते हैं श्रद्धालु: चारों तरफ पहाड़ और जंगल के बीच स्थित छान्हीमाड़ा में हर मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ लगती है. इस मंदिर में लोग बड़ी दूर दराज से अपनी मन्नतें लेकर आते हैं. कहा जाता है कि बजरंग धाम उनकी सारी इच्छाएं भी पूरी करती हैं. कहते हैं कि जो इस बजरंग धाम से सच्चे दिल से फरियाद मांगता है उसकी मन्नत जरूर पूरी होती है. मंदिर में हमेशा रामचरित मानस की स्वर लहरी गूंजती रहती है. कई श्रद्धालु सिर्फ रामचरित मानस सुनने के लिए छान्हीमाड़ा बजरंग धाम पहुंचते हैं.
दूर दूर से लोग आते हैं. तपोभूमि छान्हीमाड़ा में हर किसी की मन्नत पूरी होती है. -नरेंद्र सिंह, श्रद्धालु
कई सालों से सीताराम बाबा से जुड़े हैं. यहां बजरंगबली की विशेष कृपा हैं. लगातार दूर दूर के भक्त बजरंग धाम से जुड़ते जा रहे हैं. -राजकुमार यादव, श्रद्धालु
तपो भूमि बजरंग धाम छान्हीमाड़ा रामवनगमनपथ के अंतर्गत आती हैं. आने वाले समय में इसे विकसित कर मूलभूत सुविधाओं का विकास करने का काम प्रस्तावित हैं.