दुर्ग भिलाई: वेलेंटाइन डे के विरोध में छत्तीसगढ़ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है. भिलाई सेक्टर 7 पार्क, सिविक सेंटर सहित सड़कों, चौक चौराहों पर रैली की शक्ल में बजरंगदल के कार्यकर्ता सर्चिंग कर रहे हैं.
मैत्री बाग में प्रेमी जोड़ों को दी समझाइश: इस दौरान शहर के प्रतिष्ठित मैत्री बाग में बजरंगदल के कार्यकर्ता आ धमके. वहां घूमने आए प्रेमी जोड़ों को बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर उन्हें समझाइश दी और छोड़ दिया. बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही लोगों से पश्चिमी सांस्कृतिक के बजाय सनातन संस्कृति को अपनाने की बात कही. बता दें कि भिलाई में 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के दिन हर साल बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर निकलते हैं और जोड़ों को पकड़ कर उन्हें समझाइश देते हैं.
छत्तीसगढ़ में मातृ पितृ पूजन दिवस: छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 जनवरी को मातृपितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है. इसी के तहत प्रदेश के स्कूलों में सरस्वती पूजा पर छात्र छात्राएं मां सरस्वती के साथ अपने माता पिता की भी पूजा कर आशीर्वाद ले रहे हैं. सीएम ने इसकी घोषणा जशपुर में की थी. सीएम ने कहा था कि हमारे माता पिता पहले पूजनीय है. उनके आशीर्वाद के बिना कोई भी काम पूजा नहीं किया जा सकता.