लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार देर रात उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में पांच लोकसभा और एक विधानसभा प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई है. बसपा ने वाराणसी सीट से अतहर जमाल लारी को ही टिकट दे दिया है. सबसे पहले पार्टी ने अतहर जमाल लारी को ही प्रत्याशी बनाया था. बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी करने के चलते उनका टिकट काट दिया गया था. एक और प्रत्याशी मैदान में उतार दिया गया था, लेकिन अब फिर से पार्टी ने टिकट काटकर अतहर जमाल लारी को ही उम्मीदवार घोषित कर दिया है. लारी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने बताया कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर इलाहाबाद से रमेश सिंह पटेल, श्रावस्ती से मोइनुद्दीन अहमद खान उर्फ हाजी दद्दन खान, भदोही से हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान, वाराणसी से अतहर जमाल लारी, बांसगांव सुरक्षित सीट से डॉक्टर रामसमुझ और विधानसभा उपचुनाव के लिए बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा सीट से मोहम्मद हारिस खान को प्रत्याशी बनाया गया है.
बता दें कि इस बार बहुजन समाज पार्टी साल 2014 की तरह ही अपने बलबूते लोकसभा चुनाव लड़ रही है. सभी सीटों पर लगभग पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. पहली बार विधानसभा उपचुनाव में भी ताल ठोक रही पार्टी ने अब सभी चार सीटों पर भी अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. सुबह पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशियों की एक सूची जारी की थी उसमें आजमगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बदला था जो तीसरी बार था और रात को जो सूची जारी की उसमें वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बदला है. वापस उसी प्रत्याशी को टिकट दिया है जो सबसे पहले प्रत्याशी घोषित किया गया था. इसके अलावा पार्टी ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सुबह की सूची में नाम का एलान किया था. आलोक कुशवाहा को इस सीट से प्रत्याशी बनाया गया था और रात को बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा सीट से पार्टी ने मोहम्मद हारिस खान को प्रत्याशी बनाया है.