ETV Bharat / state

उपचुनाव में मायावती का बड़ा सियासी दांव; मिल्कीपुर सीट पर राम गोपाल कोरी और मीरापुर सीट पर शाह नजर प्रत्याशी घोषित - BSP Candidate for Milkipur Seat - BSP CANDIDATE FOR MILKIPUR SEAT

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए राम गोपाल कोरी को बीएसपी प्रत्याशी घोषित किया है. वो 2017 में भी इस सीट से चुनाव लड़े थे. तब उनको 46 हजार मत मिले थे.

Photo Credit: ETV Bharat
राम गोपाल कोरी बीएसपी प्रत्याशी घोषित. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 4:36 PM IST

लखनऊ: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने 'कोरी कार्ड' खेल दिया है. यहां से बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने 2017 में लगभग 46,000 वोट लेने वाले रामगोपाल कोरी को उम्मीदवार बनाया है. मिल्कीपुर ऑन 10 सीटों में शामिल है, जहां निकट भविष्य में उप चुनाव होने हैं.

इसी पर समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद विधायक थे, जिन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के लल्लू सिंह को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस उपचुनाव में रामगोपाल कोरी के खड़े होने से कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी दलित वोटों के बंटवारे को अपने पक्ष में मान सकती है. मगर यह कितना होगा यह आने वाला समय बताएगा. बहुजन समाज पार्टी ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

राम गोपाल कोरी को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया. राम गोपाल पहले भी मिल्कीपुर से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. 2017 में उन्हें 46 हजार वोट मिल्कीपुर से मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहे थे. 2017 में भाजपा के बाबा गोरखनाथ विधायक चुने गए थे. उन्होंने अयोध्या के मौजूदा सांसद और मिल्कीपुर के निवर्तमान विधायक अयोध्या प्रसाद को हराया था. अब यहां लड़ाई और दिलचस्प होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि भाजपा बाबा गोरखनाथ को और सपा अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाएगी.

मिल्कीपुर से सपा विधायक रहे अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद चुने जाने के कारण यह सीट खाली हुई है. दो सीटों पर पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी बसपा बसपा दो सीटों पर पहले ही अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. मिल्कीपुर सीट पर पासी और कोरी समाज के वोट बड़ी संख्या में है. अवधेश प्रसाद जिस तरह से अपने बेटे को यहां से चुनाव लड़ाने जा रहे हैं. उनको दलित वोटों के बंटवारे का नुकसान हो सकता है. इसलिए बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकता है.

शाह नजर मुजफ्फरनगर के मीरापुर सीट के प्रत्याशी घोषित: बीएसपी ने मुजफ्फरनगर के मीरापुर सीट से भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. यहां शाह नजर को टिकट मिला है. शाह नजर जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और चंद्रशेखर आजाद रावण की पार्टी से जुड़ चुके थे . मीरपुर में मायावती ने चंद्रशेखर के करीबी को तोड़कर अपना उम्मीदवार बनाया है.

सीसामऊ उपचुनाव सीट पर किसे मिलेगी टिकट, डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री ने लिफाफे में बंद किए नाम
कानपुर: रविवार को सीसामऊ विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी मजबूती से या दावा किया कि सीसामऊ सीट भाजपा के खाते में जाएगी. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि आम जनमानस ने अब मन बना लिया है कि सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव में कमल ही खिलेगा.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! अब मेरठ से दिल्ली 25 मिनट में; नमो भारत रैपिड ट्रेन 42 KM में भरेगी फर्राटा, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत - Delhi Meerut Rapid Train

लखनऊ: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने 'कोरी कार्ड' खेल दिया है. यहां से बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने 2017 में लगभग 46,000 वोट लेने वाले रामगोपाल कोरी को उम्मीदवार बनाया है. मिल्कीपुर ऑन 10 सीटों में शामिल है, जहां निकट भविष्य में उप चुनाव होने हैं.

इसी पर समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद विधायक थे, जिन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के लल्लू सिंह को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस उपचुनाव में रामगोपाल कोरी के खड़े होने से कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी दलित वोटों के बंटवारे को अपने पक्ष में मान सकती है. मगर यह कितना होगा यह आने वाला समय बताएगा. बहुजन समाज पार्टी ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

राम गोपाल कोरी को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया. राम गोपाल पहले भी मिल्कीपुर से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. 2017 में उन्हें 46 हजार वोट मिल्कीपुर से मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहे थे. 2017 में भाजपा के बाबा गोरखनाथ विधायक चुने गए थे. उन्होंने अयोध्या के मौजूदा सांसद और मिल्कीपुर के निवर्तमान विधायक अयोध्या प्रसाद को हराया था. अब यहां लड़ाई और दिलचस्प होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि भाजपा बाबा गोरखनाथ को और सपा अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाएगी.

मिल्कीपुर से सपा विधायक रहे अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद चुने जाने के कारण यह सीट खाली हुई है. दो सीटों पर पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी बसपा बसपा दो सीटों पर पहले ही अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. मिल्कीपुर सीट पर पासी और कोरी समाज के वोट बड़ी संख्या में है. अवधेश प्रसाद जिस तरह से अपने बेटे को यहां से चुनाव लड़ाने जा रहे हैं. उनको दलित वोटों के बंटवारे का नुकसान हो सकता है. इसलिए बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकता है.

शाह नजर मुजफ्फरनगर के मीरापुर सीट के प्रत्याशी घोषित: बीएसपी ने मुजफ्फरनगर के मीरापुर सीट से भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. यहां शाह नजर को टिकट मिला है. शाह नजर जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और चंद्रशेखर आजाद रावण की पार्टी से जुड़ चुके थे . मीरपुर में मायावती ने चंद्रशेखर के करीबी को तोड़कर अपना उम्मीदवार बनाया है.

सीसामऊ उपचुनाव सीट पर किसे मिलेगी टिकट, डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री ने लिफाफे में बंद किए नाम
कानपुर: रविवार को सीसामऊ विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी मजबूती से या दावा किया कि सीसामऊ सीट भाजपा के खाते में जाएगी. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि आम जनमानस ने अब मन बना लिया है कि सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव में कमल ही खिलेगा.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! अब मेरठ से दिल्ली 25 मिनट में; नमो भारत रैपिड ट्रेन 42 KM में भरेगी फर्राटा, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत - Delhi Meerut Rapid Train

Last Updated : Aug 18, 2024, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.