ETV Bharat / state

तरारी उपचुनाव में फतह के लिए BJP ने बाहुबली पर लगाया दांव, सुनील पांडेय के बेटे को मिल सकता है टिकट - Sunil Pandey

Sunil Pandey Joins BJP: बिहार में 4 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर बिहार बीजेपी ने कमर कस ली है. तरारी विधानसभा सीट पर फतह करने के लिए पार्टी ने बाहुबली नेता सुनील पांडेय को अपने पाले में कर लिया है. उनके बेटे विशाल प्रशांत ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है. माना जा रहा है कि उनको टिकट मिल सकता है.

Sunil Pandey Joins BJP
सुनील पांडेय बीजेपी में शामिल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 18, 2024, 12:42 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 12:53 PM IST

तरारी उपचुनाव से पहले सुनील पांडेय बीजेपी में शामिल (ETV Bharat)

पटना: आमतौर पर भारतीय जनता पार्टी बाहुबली नेताओं से परहेज करती है. सीधे-सीधे बाहुबली नेताओं को टिकट देने या पार्टी में शामिल करने को लेकर पार्टी में एक राय नहीं होती है. पूर्व विधायक सुनील पांडेय की जॉइनिंग भी पिछले दो-तीन दिनों से शायद इसी पशोपेश के कारण टल रही थी लेकिन अंतत: प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सुनील पांडेय को पार्टी की सदस्यता दिलाई. उनके साथ पुत्र विशाल प्रशांत भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. सुबह 8:00 बजे मिलन समारोह तय था लेकिन तकरीब एक घंटे विलंब से कार्यक्रम संपन्न हुआ.

तरारी में दूसरे स्थान पर रहे थे सुनील पांडेय: चार विधानसभा सीट के लिए बिहार में उपचुनाव होने हैं. तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में है. 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तरारी विधानसभा सीट पर उम्मीदवार खड़ा किया था, जबकि सुनील पांडेय ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार को तीसरे स्थान पर धकेल दिया था. हालांकि वहां से सीपीआई माले के सुदामा प्रसाद को जीत मिली थी.

Sunil Pandey Joins BJP
बेटे के साथ सुनील पांडेय ने थामा बीजेपी का दामन (ETV Bharat)

सुनील पांडेय होंगे बीजेपी उम्मीदवार!: तरारी विधानसभा सीट को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी ने ठोस रणनीति तैयार की है. उसी रणनीति के तहत पूर्व विधायक सुनील पांडेय को बीजेपी में शामिल कराया गया है. उनके पुत्र विशाल प्रशांत भी पार्टी में शामिल हुए हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि बीजेपी क्या बाहुबली सुनील पांडे को मैदान में उतरेगी या फिर उनके पुत्र विशाल प्रशांत को उम्मीदवारी बनाएगी? अगर बाहुबली वाली छवि के चलते सुनील पांडेय के नाम पर बीजेपी के अंदर सहमति नहीं बनती है तो वैसी स्थिति में उनके पुत्र विशाल प्रशांत को मैदान में उतरा जा सकता है.

'भाजपा परिवार में आपका स्वागत है': बीजेपी के प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में सुनील पांडेय, उनके बेटे और उनके समर्थकों को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर उन्होंने पूर्व विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि उनका एनडीए से पुराना नाता रहा है, आगे मिलकर काम करेंगे.

Sunil Pandey Joins BJP
दिलीप जायसवाल ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता (ETV Bharat)

"सुनील पांडेय सीनियर लीडर हैं और चार बार विधायक रह चुके हैं. उनका रिश्ता एनडीए से रहा है, इसी वजह से उन्हें भाजपा में शामिल किया गया है. आज उनके साथ उनके बेटे विशाल प्रशांत भी पार्टी से जुड़े हैं. हम सभी लोगों का स्वागत करते हैं."- दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

क्या बोले सुनील पांडेय?: पशुपति पारस की पार्टी आरएलजेपी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले बाहुबली नेता सुनील पांडेय ने कहा कि मैं पहले से एनडीए में था, इसी वजह से आज बीजेपी में शामिल हुआ है. वैसे भी मैं भारतीय जनता की नीतियों से प्रभावित रहा हूं. इस दौरान तरारी विधानसभा उपचुनाव में टिकट की दावेदारी पर सुनील पांडेय ने कहा कि पार्टी जो तय करेगी, मेरे लिए वह निर्णय मान्य होगा.

"मैं पहले से एनडीए में था. इसी वजह से मैंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है. भाजपा की नीतियों से मैं प्रभावित हूं. पार्टी का जो भी आदेश और निर्देश आएगा, उसका मैं पालन करूंगा. जहां तक तरारी से टिकट का सवाल है तो पार्टी जो तय करेगी, वही फैसला मान्य होगा."- सुनील पांडेय, पूर्व विधायक

तरारी सीट पर सुनील पांडेय का मजबूत दावा: वहीं, वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय का मानना है कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुनील पांडे को भाजपा में शामिल किया गया है. उम्मीदवारी को लेकर केंद्रीय नेतृत्व को फैसला लेना है लेकिन इतना तो तय है कि तरारी विधानसभा सीट पर सुनील पांडेय के परिवार से ही कोई उम्मीदवार होगा. लिहाजा संभव है कि उनके पुत्र को भी मैदान में उतारा जाए. वैसे जनता सुनील पांडेय के पक्ष में खड़ी दिखती है.

ये भी पढ़ें:

'भाजपा परिवार में आपका स्वागत है', बेटे के साथ बाहुबली सुनील पांडेय ने थामा 'कमल' - Sunil Pandey

'ब्रह्मेश्वर मुखिया का हत्यारा.. ', BJP में शामिल होने के साथ ही सुनील पांडेय के खिलाफ लगे पोस्टर - Sunil Pandey Joins BJP

तरारी उपचुनाव से पहले सुनील पांडेय बीजेपी में शामिल (ETV Bharat)

पटना: आमतौर पर भारतीय जनता पार्टी बाहुबली नेताओं से परहेज करती है. सीधे-सीधे बाहुबली नेताओं को टिकट देने या पार्टी में शामिल करने को लेकर पार्टी में एक राय नहीं होती है. पूर्व विधायक सुनील पांडेय की जॉइनिंग भी पिछले दो-तीन दिनों से शायद इसी पशोपेश के कारण टल रही थी लेकिन अंतत: प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सुनील पांडेय को पार्टी की सदस्यता दिलाई. उनके साथ पुत्र विशाल प्रशांत भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. सुबह 8:00 बजे मिलन समारोह तय था लेकिन तकरीब एक घंटे विलंब से कार्यक्रम संपन्न हुआ.

तरारी में दूसरे स्थान पर रहे थे सुनील पांडेय: चार विधानसभा सीट के लिए बिहार में उपचुनाव होने हैं. तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में है. 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तरारी विधानसभा सीट पर उम्मीदवार खड़ा किया था, जबकि सुनील पांडेय ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार को तीसरे स्थान पर धकेल दिया था. हालांकि वहां से सीपीआई माले के सुदामा प्रसाद को जीत मिली थी.

Sunil Pandey Joins BJP
बेटे के साथ सुनील पांडेय ने थामा बीजेपी का दामन (ETV Bharat)

सुनील पांडेय होंगे बीजेपी उम्मीदवार!: तरारी विधानसभा सीट को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी ने ठोस रणनीति तैयार की है. उसी रणनीति के तहत पूर्व विधायक सुनील पांडेय को बीजेपी में शामिल कराया गया है. उनके पुत्र विशाल प्रशांत भी पार्टी में शामिल हुए हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि बीजेपी क्या बाहुबली सुनील पांडे को मैदान में उतरेगी या फिर उनके पुत्र विशाल प्रशांत को उम्मीदवारी बनाएगी? अगर बाहुबली वाली छवि के चलते सुनील पांडेय के नाम पर बीजेपी के अंदर सहमति नहीं बनती है तो वैसी स्थिति में उनके पुत्र विशाल प्रशांत को मैदान में उतरा जा सकता है.

'भाजपा परिवार में आपका स्वागत है': बीजेपी के प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में सुनील पांडेय, उनके बेटे और उनके समर्थकों को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर उन्होंने पूर्व विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि उनका एनडीए से पुराना नाता रहा है, आगे मिलकर काम करेंगे.

Sunil Pandey Joins BJP
दिलीप जायसवाल ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता (ETV Bharat)

"सुनील पांडेय सीनियर लीडर हैं और चार बार विधायक रह चुके हैं. उनका रिश्ता एनडीए से रहा है, इसी वजह से उन्हें भाजपा में शामिल किया गया है. आज उनके साथ उनके बेटे विशाल प्रशांत भी पार्टी से जुड़े हैं. हम सभी लोगों का स्वागत करते हैं."- दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

क्या बोले सुनील पांडेय?: पशुपति पारस की पार्टी आरएलजेपी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले बाहुबली नेता सुनील पांडेय ने कहा कि मैं पहले से एनडीए में था, इसी वजह से आज बीजेपी में शामिल हुआ है. वैसे भी मैं भारतीय जनता की नीतियों से प्रभावित रहा हूं. इस दौरान तरारी विधानसभा उपचुनाव में टिकट की दावेदारी पर सुनील पांडेय ने कहा कि पार्टी जो तय करेगी, मेरे लिए वह निर्णय मान्य होगा.

"मैं पहले से एनडीए में था. इसी वजह से मैंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है. भाजपा की नीतियों से मैं प्रभावित हूं. पार्टी का जो भी आदेश और निर्देश आएगा, उसका मैं पालन करूंगा. जहां तक तरारी से टिकट का सवाल है तो पार्टी जो तय करेगी, वही फैसला मान्य होगा."- सुनील पांडेय, पूर्व विधायक

तरारी सीट पर सुनील पांडेय का मजबूत दावा: वहीं, वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय का मानना है कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुनील पांडे को भाजपा में शामिल किया गया है. उम्मीदवारी को लेकर केंद्रीय नेतृत्व को फैसला लेना है लेकिन इतना तो तय है कि तरारी विधानसभा सीट पर सुनील पांडेय के परिवार से ही कोई उम्मीदवार होगा. लिहाजा संभव है कि उनके पुत्र को भी मैदान में उतारा जाए. वैसे जनता सुनील पांडेय के पक्ष में खड़ी दिखती है.

ये भी पढ़ें:

'भाजपा परिवार में आपका स्वागत है', बेटे के साथ बाहुबली सुनील पांडेय ने थामा 'कमल' - Sunil Pandey

'ब्रह्मेश्वर मुखिया का हत्यारा.. ', BJP में शामिल होने के साथ ही सुनील पांडेय के खिलाफ लगे पोस्टर - Sunil Pandey Joins BJP

Last Updated : Aug 18, 2024, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.