ETV Bharat / state

बहराइच में बीसी संचालक से तमंचे की नोक पर 3.5 लाख की लूट, लोहे की राॅड से किया लहूलुहान - Loot in Bahraich

बहराइच में बीसी संचालक से कट्टे की नोक पर साढे तीन लाख की लूट (Loot in Bahraich) की वारदात सामने आई है. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने बीसी संचालक को लोहे के राड से मारा पीटा. जिसे बीसी संचालक लहूलुहान हो गया है.

अस्पताल में इलाज कराते बीसी संचालक रहमत अली.
अस्पताल में इलाज कराते बीसी संचालक रहमत अली. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 12:41 PM IST

बहराइच : जरवल रोड पर गुरुवार को सरेराह तीन बदमाशों ने एक बीसी संचालक से मारपीट कर तीन लाख रुपये लूट ले गए. बदमाशों ने बीसी संचालक को लोहे के राॅड से मारा पीटा है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने घायल बीसी संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया है और लुटेरों की तलाश की बात कही है.

पुलिस के अनुसार जरवल रोड निवासी बीसी संचालक रहमत अली बीसी चलाते हैं. गुरुवार को रहमत अली अपनी दुकान बंद कर अपने घर आदमपुर जा रहे थे. उनके पास बीसी के सदस्यों के और दुकान के रुपये भी थे. झुकिया से आदमपुर मार्ग पर ईदगाह के पास पहुंचने पर बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें रोक लिया. इसके पहेल रहमत अली कुछ समझ पाते लुटेरों ने लोहे की राॅड मारकर उसे लहूलुहान कर दिया. लुटेरों से बचने के लिए रहमत अली ने अपना रुपयों से भरा बैग पास के गन्ने के खेत में फेंक दिया और भागने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने तमंचे की बट से मार कर रोक लिया. इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

थाना अध्यक्ष जरवल रोड बृजराज प्रसाद ने बताया कि लुटेरों के जाने के बाद रहमत अली ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद तत्काल एक्शन लिया गया. घटनास्थल पर रहमत अली लहूलुहान हालात में मिले थे. इस पर सबसे पहले उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. लुटेरों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं.

बहराइच : जरवल रोड पर गुरुवार को सरेराह तीन बदमाशों ने एक बीसी संचालक से मारपीट कर तीन लाख रुपये लूट ले गए. बदमाशों ने बीसी संचालक को लोहे के राॅड से मारा पीटा है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने घायल बीसी संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया है और लुटेरों की तलाश की बात कही है.

पुलिस के अनुसार जरवल रोड निवासी बीसी संचालक रहमत अली बीसी चलाते हैं. गुरुवार को रहमत अली अपनी दुकान बंद कर अपने घर आदमपुर जा रहे थे. उनके पास बीसी के सदस्यों के और दुकान के रुपये भी थे. झुकिया से आदमपुर मार्ग पर ईदगाह के पास पहुंचने पर बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें रोक लिया. इसके पहेल रहमत अली कुछ समझ पाते लुटेरों ने लोहे की राॅड मारकर उसे लहूलुहान कर दिया. लुटेरों से बचने के लिए रहमत अली ने अपना रुपयों से भरा बैग पास के गन्ने के खेत में फेंक दिया और भागने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने तमंचे की बट से मार कर रोक लिया. इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

थाना अध्यक्ष जरवल रोड बृजराज प्रसाद ने बताया कि लुटेरों के जाने के बाद रहमत अली ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद तत्काल एक्शन लिया गया. घटनास्थल पर रहमत अली लहूलुहान हालात में मिले थे. इस पर सबसे पहले उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. लुटेरों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं.

यह भी पढ़ें : बहराइच लूट घटना: आभूषण व्यापारी से अस्पताल में मिले DIG, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें : बहराइच में कपड़ा व्यापारी को चाकू मारकर बदमाश ले गए पैसों से भरा बैग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.