ETV Bharat / state

VIDEO : बहराइच में पकड़ा गया तीसरा खूंखार तेंदुआ - Bahraich Third leopard caught - BAHRAICH THIRD LEOPARD CAUGHT

बकरी का शिकार करते समय पिंजरे में कैद. कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग में आदमखोर तेंदुओं का खौफ.

बहराइच में पिंजरे में कैद तेंदुआ.
बहराइच में पिंजरे में कैद तेंदुआ. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 10:58 AM IST

बहराइच : कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक और खूंखार तेंदुए को पकड़ लिया गया. बकरी का शिकार करने के प्रयास में तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया. 5 दिन के अंदर यह तीसरा तेंदुआ पकड़ा गया. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. इलाके में काफी दिनों से तेंदुओं का खौफ है. तेंदुए के हमले में एक किसान की मौत हो चुकी है. जबकि 3 लोग घायल हो चुके हैं.

बहराइच में पकड़ा गया तीसरा तेंदुआ. (Video Credit; ETV Bharat)

ककरहा वन रेंज अंतर्गत जंगल के समीप बसे ग्राम बेझा के मजरा पचासा में कई दिनों से तेंदुआ पालतू मवेशियों का शिकार कर रहा था. तेंदुए ने नौबना जंगल के किनारे बसे धर्मपुर बेझा के मैकूपुरवा गांव निवासी कंधई (40) को रविवार को अपना निवाला बना लिया था. मुर्तिहा कोतवाली के पूर्व हरखापुर गांव में मधुसूदन को भी घायल कर दिया था. सुजौली के अयोध्या पुरवा गांव में भी तेंदुए ने गुरुवार की रात घर के बाहर सो रही 13 साल की सायबा पर हमला कर दिया था. इसके अलावा एक अन्य महिला को भी घर में घुसकर घायल कर दिया था.

देर रात पिंजरे में कैद हो गया तेंदुआ.
देर रात पिंजरे में कैद हो गया तेंदुआ. (Photo Credit; ETV Bharat)

गुरुवार की रात 12 बजे ग्राम बेझा में घुसा. यहां पास में वन विभाग में पिंजरा लगाकर उसमें बकरी बांध रखी थी. तेंदुए ने जैसे ही बकरी का शिकार करने की कोशिश की, वह पिंजरे में कैद हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग की ओर से लगातार तीन दिनों से पिंजरा लगाया जा रहा है. इससे पहले दो और तेंदुए पकड़े जा चुके हैं.

तेंदुए की तलाश में जुटी थी वन विभाग की टीम.
तेंदुए की तलाश में जुटी थी वन विभाग की टीम. (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें : VIDEO: पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ, बकरी का शिकार करते समय खुद पिंजरे में फंसा शिकारी

डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि ककरहा वन रेंज अंतर्गत जंगल के समीप ग्राम बेझा के मजरा पचासा में पिंजरा लगाया गया था. कई दिनों से वहां पर तेंदुए की मूवमेंट देखी जा रही थी. पिंजरे में कैद तेंदुआ का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा. इसके बाद अधिकारियों के आदेश पर जंगल या चिड़ियाघर भेजा जाएगा.

सोमवार की तड़के भी पकड़ा गया था तेंदुआ : कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज के गांव में धर्मपुर बेझा में भी सोमवार की तड़के एक आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया था. ककरहा वन रेंज में लोगों की मांग पर वन विभाग ने पिंजरा लगाया था. इसमें बकरी बांधी गई थी. शिकार के प्रयास में तेंदुआ कैद हो गया था. वहीं बुधवार की रात को भी इसी इलाके में एक और तेंदुआ पकड़ा गया था. गुरुवार की सुबह चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य की जांच की थी.

यह भी पढ़ें : VIDEO : बहराइच में पकड़ा गया दूसरा आदमखोर तेंदुआ, बकरी को खाने के प्रयास में पिंजरे में हो गया कैद

बहराइच : कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक और खूंखार तेंदुए को पकड़ लिया गया. बकरी का शिकार करने के प्रयास में तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया. 5 दिन के अंदर यह तीसरा तेंदुआ पकड़ा गया. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. इलाके में काफी दिनों से तेंदुओं का खौफ है. तेंदुए के हमले में एक किसान की मौत हो चुकी है. जबकि 3 लोग घायल हो चुके हैं.

बहराइच में पकड़ा गया तीसरा तेंदुआ. (Video Credit; ETV Bharat)

ककरहा वन रेंज अंतर्गत जंगल के समीप बसे ग्राम बेझा के मजरा पचासा में कई दिनों से तेंदुआ पालतू मवेशियों का शिकार कर रहा था. तेंदुए ने नौबना जंगल के किनारे बसे धर्मपुर बेझा के मैकूपुरवा गांव निवासी कंधई (40) को रविवार को अपना निवाला बना लिया था. मुर्तिहा कोतवाली के पूर्व हरखापुर गांव में मधुसूदन को भी घायल कर दिया था. सुजौली के अयोध्या पुरवा गांव में भी तेंदुए ने गुरुवार की रात घर के बाहर सो रही 13 साल की सायबा पर हमला कर दिया था. इसके अलावा एक अन्य महिला को भी घर में घुसकर घायल कर दिया था.

देर रात पिंजरे में कैद हो गया तेंदुआ.
देर रात पिंजरे में कैद हो गया तेंदुआ. (Photo Credit; ETV Bharat)

गुरुवार की रात 12 बजे ग्राम बेझा में घुसा. यहां पास में वन विभाग में पिंजरा लगाकर उसमें बकरी बांध रखी थी. तेंदुए ने जैसे ही बकरी का शिकार करने की कोशिश की, वह पिंजरे में कैद हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग की ओर से लगातार तीन दिनों से पिंजरा लगाया जा रहा है. इससे पहले दो और तेंदुए पकड़े जा चुके हैं.

तेंदुए की तलाश में जुटी थी वन विभाग की टीम.
तेंदुए की तलाश में जुटी थी वन विभाग की टीम. (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें : VIDEO: पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ, बकरी का शिकार करते समय खुद पिंजरे में फंसा शिकारी

डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि ककरहा वन रेंज अंतर्गत जंगल के समीप ग्राम बेझा के मजरा पचासा में पिंजरा लगाया गया था. कई दिनों से वहां पर तेंदुए की मूवमेंट देखी जा रही थी. पिंजरे में कैद तेंदुआ का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा. इसके बाद अधिकारियों के आदेश पर जंगल या चिड़ियाघर भेजा जाएगा.

सोमवार की तड़के भी पकड़ा गया था तेंदुआ : कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज के गांव में धर्मपुर बेझा में भी सोमवार की तड़के एक आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया था. ककरहा वन रेंज में लोगों की मांग पर वन विभाग ने पिंजरा लगाया था. इसमें बकरी बांधी गई थी. शिकार के प्रयास में तेंदुआ कैद हो गया था. वहीं बुधवार की रात को भी इसी इलाके में एक और तेंदुआ पकड़ा गया था. गुरुवार की सुबह चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य की जांच की थी.

यह भी पढ़ें : VIDEO : बहराइच में पकड़ा गया दूसरा आदमखोर तेंदुआ, बकरी को खाने के प्रयास में पिंजरे में हो गया कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.