छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश में बने हालातों को लेकर हिंदुओं को एकजुट रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि वहां सभी हिंदू एकजुट होकर रहे हैं और अल्पसंख्यक और हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों का मुंह तोड़ जवाब दें. इसके अलावा उन्होंने हरियाणा के स्कूलों में गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद बोलने के आदेश का समर्थन किया है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बमीठा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में शिरकत करने पहुंचे थे.
हरियाणा सरकार का फैसला बहुत अच्छा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हरियाणा के स्कूलों में गुड मार्निंग की जगह जय हिंद बोले जाने के सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि 'ये हरियाणा सरकार का बहुत सुंदर निर्णय है. हरियाणा के मुख्यमंत्री हमारे बहुत लाड़ले हैं और सब के हित में विचार करते हैं. खासकर सनातन धर्म के लिए विचार करते हैं. उन्होंने जो भी निर्णय लिया है, उचित निर्णय लिया है. ऐसा होना चाहिए.' दरअसल हरियाणा सरकार ने आदेश जारी करते हुए राज्य के शिक्षा अधिकारियों को कहा है कि स्कूलों में बच्चों को गुड मॉर्निंग की जगह 'जय हिंद' बोलना होगा.
विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 15 अगस्त तक इस आदेश को सभी स्कूलों में लागू करने के निर्देश दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है.
यहां पढ़ें... बागेश्वर सरकार ने बांग्लादेशियों के लिए लगाई स्पेशल अर्जी, सरकार देगी एक खास अधिकार भक्तों और भगवान के बीच की दूरी खत्म, यह ट्रेन सीधे छोड़ेगी बागेश्वर धाम |
बांग्लादेश के हिंदु एकजुट रहे
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश के हालातों को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि 'बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं से मेरा कहना है कि वह एकता बनाए रखें. किसी भी हिंदू परिवार पर अगर अत्याचार हो, तो हिंदू एकता का परिचय देकर धर्म विरोधियों को, जो अल्पसंख्यकों और हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं, उनको मुंह तोड़ जवाब दें.'