सागर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में कथा वाचन के लिए गए हुए हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री भारत के अलावा विदेश में भी छाए हुए हैं. कभी लंदन तो कभी दुबई तो अब ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों के लिए श्रीराम भक्त हनुमान की कथा का वाचन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भारत के भक्तों की तरह पागल नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा मेलबर्न में चल रही पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान देखने मिला. जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भक्तों को खुद भोजन परोसते नजर आए.
सिडनी(ऑस्ट्रेलिया) में “अन्नपूर्णा सेवा” पूज्य सरकार के श्री कर-कमलों से | #bageshwardham #australia #bageshwardhamsarkar #sydeny #shrihanumantkatha pic.twitter.com/sxQkHav4F1
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 16, 2024
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से प्रसादी के लिए होड़
इन दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हनुमंत कथा का वाचन कर रहे हैं. जिसको सुनने के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों की भीड़ उमड़ी है. ऑस्ट्रेलिया का नजारा भारत के धार्मिक आयोजन की तरह नजर आ रहा है. वहां के भारतीयों में भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की झलक पाने के लिए होड़ लग जाती है. मेलबर्न में चल रही कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री खुद भक्तों के लिए भोजन प्रसादी बांटने लगे, तो भक्त सब कुछ भूल कर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हाथों भोजन प्रसादी ग्रहण करने के लिए मानो पागल हो गए.
अंतिम सत्र श्रीहनुमंत कथा सिडनी(ऑस्ट्रेलिया) की दिव्य झलकियाँ….#bageshwardham#bageshwardhamsarkar#Sydney#Australia#shrihanumantkatha pic.twitter.com/EEVmQM0Zoq
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 16, 2024
यहां पढ़ें... जब नहीं माने बाबा बागेश्वर तो अंबानी ने ऑस्ट्रेलिया भिजवा दिया प्लेन, फिर ऐसे दिया आशीर्वाद |
आस्ट्रेलिया के बड़े शहरों में हनुमंत कथा
आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन, सिडनी और मेलबर्न में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा सुना रहे हैं. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का 6 जुलाई को दौरा प्रारंभ हुआ, जो 18 जुलाई को समाप्त होगा. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के बड़े शहरों ब्रिस्बेन, सिडनी और मेलबर्न में हनुमंत कथा सुनाई और श्रीराम नाम संकीर्तन का आयोजन भी हुआ. पंडित धीरेंद्र शास्त्री 18 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस आएंगे.