अयोध्या: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल दास के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने संतों का आशीर्वाद लिया. महंत नृत्य गोपाल दास के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए गुरु भगवान का दर्जा दिया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में बाबा ने राम मंदिर का नारा ही नहीं दिया बल्कि उसे बनवा भी दिया.
मंत्री मोहन यादव ने कहा, सनातन संस्कृति तब तक कुछ अधूरी नजर आती रहेगी जब तक काशी और मथुरा में मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता. महंत नृत्यगोपाल दास के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है. अब उनके नेतृत्व में मथुरा में भी मंदिर का निर्माण होगा. मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति में बदलाव करते हुए भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित पाठ्यक्रम उच्च शिक्षा में शामिल किया गया है.
जन्मोत्सव कार्यक्रम का संचालन महंत डॉ. रामानंद दास ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राममंदिर ट्रस्ट के सदस्य जगद्गुरु वासुदेवानंद सरस्वती ने की. समारोह में आए संतों का सम्मान उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने किया. कार्यक्रम में संत समिति के अध्यक्ष अविचल दास, जगद्गुरु श्री धराचार्य, जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य, महंत गौरीशंकर दास, महंत रामशरण दास, महंत डॉ भरत दास, महंत वैदेही वल्लभ शरण, जितेंद्रानंद सरस्वती, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विहिप के दिनेश चंद्र, शरद शर्मा सहित कई राज्यों से संत-धर्माचार्यों की मौजूदगी रही.
यह भी पढ़े-मौला अली पर दिए गए बयान पर घिरे धीरेंद्र शास्त्री, लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरु ने पुलिस से की शिकायत - Dhirendra Shastri