ETV Bharat / state

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री बोले- अयोध्या जैसी काशी-मथुरा में भी होगी भव्यता, धर्म विरोधियों की ठठरी बंध गई - Dhirendra Shastri in Ayodhya - DHIRENDRA SHASTRI IN AYODHYA

गोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री और एमपी के सीएम मोहन यादव शामिल हुए. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, कि जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता है तब तक हम शांति के साथ नहीं बैठेंगे.

Etv Bharat
DHIRENDRA SHASTRI IN AYODHYA (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 8:04 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 8:18 AM IST

अयोध्या: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल दास के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने संतों का आशीर्वाद लिया. महंत नृत्य गोपाल दास के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए गुरु भगवान का दर्जा दिया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में बाबा ने राम मंदिर का नारा ही नहीं दिया बल्कि उसे बनवा भी दिया.

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे अयोध्या (video credit- etv bharat)
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि श्रीधाम अयोध्या में आने का सौभाग्य मिला है. मणिराम छावनी के महाराज के जन्मोत्सव में मुझे आशीर्वाद मिला. जैसे अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है, वैसे ही काशी और मथुरा में भी भव्यता होगी. धर्म विरोधियों की ठठरी बंध गई है. हिंदुत्व कभी हारता नहीं, वह सीखता है और जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता है तब तक हम शांति के साथ नहीं बैठेंगे.
नेपाल से आए जगद्गुरु रामकृष्णाचार्य ने कहा, कि राम मंदिर का संकल्प पूरा हो चुका है. अब हिंदू राष्ट्र की ओर देखना चाहिए. भारत वर्ष को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की जरूरत है. गौ माता की रक्षा होनी चाहिए.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी हुए शामिल: भगवान राम की नगरी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पहुंचे. उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव के मौके पर आयोजित संत सम्मेलन में भाग लिया. मोहन यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, कि मेरी यह कामना है कि अयोध्या में जैसे श्री राम मुस्कुरा रहे हैं उम्मीद करेंगे कि अयोध्या से मथुरा की तरफ अभियान चलाकर कृष्ण जी को भी मुस्कुराते हुए पूरे जगत में भगवान श्री कृष्ण के धाम को जगमगाए. उन्होंने कहा, कि महान नृत्य गोपाल दास जी श्री कृष्ण जन्मभूमि के भी अध्यक्ष हैं. हम चाहते हैं, कि उनके नेतृत्व में भगवान कृष्ण भी मुस्कुराए.

मंत्री मोहन यादव ने कहा, सनातन संस्कृति तब तक कुछ अधूरी नजर आती रहेगी जब तक काशी और मथुरा में मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता. महंत नृत्यगोपाल दास के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है. अब उनके नेतृत्व में मथुरा में भी मंदिर का निर्माण होगा. मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति में बदलाव करते हुए भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित पाठ्यक्रम उच्च शिक्षा में शामिल किया गया है.

जन्मोत्सव कार्यक्रम का संचालन महंत डॉ. रामानंद दास ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राममंदिर ट्रस्ट के सदस्य जगद्गुरु वासुदेवानंद सरस्वती ने की. समारोह में आए संतों का सम्मान उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने किया. कार्यक्रम में संत समिति के अध्यक्ष अविचल दास, जगद्गुरु श्री धराचार्य, जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य, महंत गौरीशंकर दास, महंत रामशरण दास, महंत डॉ भरत दास, महंत वैदेही वल्लभ शरण, जितेंद्रानंद सरस्वती, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विहिप के दिनेश चंद्र, शरद शर्मा सहित कई राज्यों से संत-धर्माचार्यों की मौजूदगी रही.


यह भी पढ़े-मौला अली पर दिए गए बयान पर घिरे धीरेंद्र शास्त्री, लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरु ने पुलिस से की शिकायत - Dhirendra Shastri

अयोध्या: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल दास के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने संतों का आशीर्वाद लिया. महंत नृत्य गोपाल दास के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए गुरु भगवान का दर्जा दिया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में बाबा ने राम मंदिर का नारा ही नहीं दिया बल्कि उसे बनवा भी दिया.

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे अयोध्या (video credit- etv bharat)
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि श्रीधाम अयोध्या में आने का सौभाग्य मिला है. मणिराम छावनी के महाराज के जन्मोत्सव में मुझे आशीर्वाद मिला. जैसे अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है, वैसे ही काशी और मथुरा में भी भव्यता होगी. धर्म विरोधियों की ठठरी बंध गई है. हिंदुत्व कभी हारता नहीं, वह सीखता है और जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता है तब तक हम शांति के साथ नहीं बैठेंगे.
नेपाल से आए जगद्गुरु रामकृष्णाचार्य ने कहा, कि राम मंदिर का संकल्प पूरा हो चुका है. अब हिंदू राष्ट्र की ओर देखना चाहिए. भारत वर्ष को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की जरूरत है. गौ माता की रक्षा होनी चाहिए.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी हुए शामिल: भगवान राम की नगरी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पहुंचे. उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव के मौके पर आयोजित संत सम्मेलन में भाग लिया. मोहन यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, कि मेरी यह कामना है कि अयोध्या में जैसे श्री राम मुस्कुरा रहे हैं उम्मीद करेंगे कि अयोध्या से मथुरा की तरफ अभियान चलाकर कृष्ण जी को भी मुस्कुराते हुए पूरे जगत में भगवान श्री कृष्ण के धाम को जगमगाए. उन्होंने कहा, कि महान नृत्य गोपाल दास जी श्री कृष्ण जन्मभूमि के भी अध्यक्ष हैं. हम चाहते हैं, कि उनके नेतृत्व में भगवान कृष्ण भी मुस्कुराए.

मंत्री मोहन यादव ने कहा, सनातन संस्कृति तब तक कुछ अधूरी नजर आती रहेगी जब तक काशी और मथुरा में मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता. महंत नृत्यगोपाल दास के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है. अब उनके नेतृत्व में मथुरा में भी मंदिर का निर्माण होगा. मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति में बदलाव करते हुए भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित पाठ्यक्रम उच्च शिक्षा में शामिल किया गया है.

जन्मोत्सव कार्यक्रम का संचालन महंत डॉ. रामानंद दास ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राममंदिर ट्रस्ट के सदस्य जगद्गुरु वासुदेवानंद सरस्वती ने की. समारोह में आए संतों का सम्मान उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने किया. कार्यक्रम में संत समिति के अध्यक्ष अविचल दास, जगद्गुरु श्री धराचार्य, जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य, महंत गौरीशंकर दास, महंत रामशरण दास, महंत डॉ भरत दास, महंत वैदेही वल्लभ शरण, जितेंद्रानंद सरस्वती, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विहिप के दिनेश चंद्र, शरद शर्मा सहित कई राज्यों से संत-धर्माचार्यों की मौजूदगी रही.


यह भी पढ़े-मौला अली पर दिए गए बयान पर घिरे धीरेंद्र शास्त्री, लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरु ने पुलिस से की शिकायत - Dhirendra Shastri

Last Updated : Jun 21, 2024, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.