ETV Bharat / state

बगहा में बीजेपी के कार्यक्रम में हंगामा, हेल्थ किट लूटने की मची होड़ - LOOTING OF HEALTH KIT IN BAGAHA - LOOTING OF HEALTH KIT IN BAGAHA

LOOTING OF HEALTH KIT: बगहा में बीजेपी की ओर से आयोजित स्वास्थ्य किट वितरण कार्यक्रम में उस समय अजीबोगरीब हालात पैदा हो गये जब लोगों में किट लूटने की होड़ मच गयी. लोग एक दूसरे से किट छीनते और धक्कामुक्की करते नजर आए. पढ़िये पूरी खबर,

हेल्थ किट वितरण कार्यक्रम में हंगामा
हेल्थ किट वितरण कार्यक्रम में हंगामा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2024, 9:32 PM IST

बगहाः बीजेपी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बगहा का अनुमंडल अस्पताल उस समय जंग के मैदान में तब्दील हो गया जब लोगों में हेल्थ किट लूटने की होड़ मच गयी. यहां तक कि कई लोग ट्रैक्टर पर चढ़कर किट उतारने लगे. इस दौरान किट के लिए लोग एक-दूसरे से मारपीट पर भी उतारू दिख रहे थे. महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सभी एक रंग में रंगे नजर आ रहे थे. बाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दखल देकर लोगों को शांत कराया

सेवा पखवाड़ा मना रही है बीजेपीः दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है. इसी के तहत बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर बीजेपी की ओर से बगहा के अनुमंडल अस्पताल में पौष्टिक आहार वाले हेल्थ किट का वितरण किया जा रहा था, लेकिन इस दौरान भीड़ पूरी तरह बेकाबू हो गयी और लोग किट लूटने के लिए आपस में ही भिड़ गये.

हेल्थ किट लूटने की मची होड़ (ETV BHARAT)

कार्यक्रम में कई नेता रहे मौजूदः इस किट वितरण कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे, विधायक राम सिंह और बीजेपी के जिलाध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सतीश चंद्र दुबे ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उनके परिजनों को अपने हाथों से हेल्थ किट वितरित की.

छीनाझपटी करते नजर आए लोग
छीनाझपटी करते नजर आए लोग (ETV BHARAT)

'50 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य':केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा मना रही है. जिसके तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.इस सेवा पखवाड़े में 50 हजार से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसका लाभ अब 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी मिलेगा.

अरे ! ये मेरा है...
अरे ! ये मेरा है... (ETV BHARAT)

"पीएम के जन्मदिन से ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है.इस दौरान विभिन्न स्थलों पर चिकित्सकों की मौजूदगी में लोगों की निःशुल्क जांच की जा रही है और शिविर लगाकर पौष्टिक आहार भी बांटे जा रहे हैं."- सतीश चंद्र दुबे, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ेंःWB की लड़कियों को बहाल फुसलाकर आर्केस्ट्रा में कराया शामिल, बगहा में कोलकाता पुलिस की छापेमारी से खुलासा - Kolkata Police raids in Bagaha

बगहा के नर्सिंग होम में घुसा तक्षक सांप, थरथर कांपने लगे मरीज और डॉक्टर - snake in Bagaha Nursing Home

बगहाः बीजेपी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बगहा का अनुमंडल अस्पताल उस समय जंग के मैदान में तब्दील हो गया जब लोगों में हेल्थ किट लूटने की होड़ मच गयी. यहां तक कि कई लोग ट्रैक्टर पर चढ़कर किट उतारने लगे. इस दौरान किट के लिए लोग एक-दूसरे से मारपीट पर भी उतारू दिख रहे थे. महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सभी एक रंग में रंगे नजर आ रहे थे. बाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दखल देकर लोगों को शांत कराया

सेवा पखवाड़ा मना रही है बीजेपीः दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है. इसी के तहत बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर बीजेपी की ओर से बगहा के अनुमंडल अस्पताल में पौष्टिक आहार वाले हेल्थ किट का वितरण किया जा रहा था, लेकिन इस दौरान भीड़ पूरी तरह बेकाबू हो गयी और लोग किट लूटने के लिए आपस में ही भिड़ गये.

हेल्थ किट लूटने की मची होड़ (ETV BHARAT)

कार्यक्रम में कई नेता रहे मौजूदः इस किट वितरण कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे, विधायक राम सिंह और बीजेपी के जिलाध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सतीश चंद्र दुबे ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उनके परिजनों को अपने हाथों से हेल्थ किट वितरित की.

छीनाझपटी करते नजर आए लोग
छीनाझपटी करते नजर आए लोग (ETV BHARAT)

'50 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य':केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा मना रही है. जिसके तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.इस सेवा पखवाड़े में 50 हजार से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसका लाभ अब 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी मिलेगा.

अरे ! ये मेरा है...
अरे ! ये मेरा है... (ETV BHARAT)

"पीएम के जन्मदिन से ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है.इस दौरान विभिन्न स्थलों पर चिकित्सकों की मौजूदगी में लोगों की निःशुल्क जांच की जा रही है और शिविर लगाकर पौष्टिक आहार भी बांटे जा रहे हैं."- सतीश चंद्र दुबे, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ेंःWB की लड़कियों को बहाल फुसलाकर आर्केस्ट्रा में कराया शामिल, बगहा में कोलकाता पुलिस की छापेमारी से खुलासा - Kolkata Police raids in Bagaha

बगहा के नर्सिंग होम में घुसा तक्षक सांप, थरथर कांपने लगे मरीज और डॉक्टर - snake in Bagaha Nursing Home

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.