बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा में पिछले दिनों मिड डे मील खाने से करीब 184 छात्रों के बीमार होने की खबर आई थी. जिसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC)ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार को नोटिस जारी किया है. एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि जाहिर तौर पर स्कूल के अधिकारियों की ओर से निगरानी में चूक हुई. जिसके कारण गलत तरीके से तैयार खाना छात्रों को परोसा गया. मिडडे मील खाने से स्कूल के बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी.
चार हफ्ते में देना है जवाब: एनएचआरसी के मुताबिक इस स्कूल में मध्याह्न भोजन के बाद करीब 184 बच्चों के बीमार होने की मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया. इसी के मद्देनजर आयोग ने नोटिस दिया है, आयोग ने बताया कि बिहार सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया गया है. इसमें चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है.
बगहा में 184 छात्र बीमार: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बताया कि बच्चों के बीमार होने की जानकारी के बाद स्वतः संज्ञान लेते हुए हमने ये कदम उठाया. आयोग ने कहा कि 6 फरवरी 2024 को बिहार के बगहा के भैरोगंज थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय टोला परसौनी से पूरा मामला सामने आया. यहां मिड डे मील का खाना खाने के बाद सभी बच्चों की तबियत बिगड़ गई थी. बताया जा रहा है कि विद्यालय में 443 बच्चे नामांकित हैं, जिसमें से तकरीबन 400 बच्चे उपस्थित थे.
हेडमास्टर सस्पेंड: मिड डे मील खाने से बगहा के भैरोगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोला परसौनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार राम को डीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए डीईओ को निर्देश दिया था. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी संचालित करने को कहा है. इसके अलावा विद्यालय के रसोइया को भी हटाया गया था.
ये भी पढ़ें
बगहा मिड डे मील मामले में हेडमास्टर सस्पेंड, रसोइया पर भी गिरी गाज, 200 बच्चे हुए थे बीमार
गोपालगंजः स्कूल के रात्रि प्रहरी ने मिडडे मील का चावल चोरी कर बेचा, VIDEO VIRAL