बगहा: बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां नदी थाना की पुलिस ने एक महिला के दफनाए गए शव को खोज निकाला. पुलिस ने दियारा इलाके से डॉग स्क्वायड की मदद से शव को बरामद किया. शव मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप: वहीं, मौके पर मौजूद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा कि मायके वालों ने पुलिस को इस संबध में आवेदन भी दिया था. महिला महाशिवरात्रि पर्व के दिन से ही गायब थी. लिहाजा सूचना के बाद से ही पुलिस लगातार शव को खोज रही थी.
ससुराल वालों ने मार कर दफना: मृत महिला बेतिया के झखरा गांव अंतर्गत जगदीशपुर की रहने वाली मैना देवी थी. दो साल पहले ही उसकी शादी नदी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी दिनेश चौधरी से हुई थी. इसी बीच महाशिवरात्रि पर्व के दिन मायके वालों को सूचना मिली की उनके बिटिया को ससुराल वालों ने मार कर दफना दिया है, जिसके बाद मायके वालों ने शव की काफी खोजबीन की. जब बेटी का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
"मेरे बहन की शादी दो साल पूर्व हुई थी. ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी बीच बहन के ससुराल में उनके पहचान वालों ने फोन कर बताया कि आपकी बहन की मृत्यु हो गई है. जब हमारा पूरा परिवार बहन के घर पहुंचा तो बहन नहीं दिखी, जिसके बाद मैंने थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी. इस बीच देर रात शव को बरामद कर लिया गया." - श्रावण चौधरी, मृत महिला के भाई
डॉग स्क्वायड की सहायता से खोजा: बता दें कि पुलिस भी शव की तलाश कर रही थी. पहली बार में पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. लेकिन ग्रामीणों से ही पता चला की शव को दियारा क्षेत्र में बालू के अंदर दफनाया गया है. जिसके बाद मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड की सहायता से शव को खोज निकाला. अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.
"11 मार्च को पीड़ित परिवार ने 9 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने कांड संख्या 8/24 दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वायड की मदद से शव को बरामद किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." - संजय कुमार, नदी थानाध्यक्ष
दूसरे शादी के कारण की आत्महत्या: थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का पति बाहर काम करता है और घर पर सिर्फ उसकी सास रहती है. जांच में प्रथम दृष्टया यह मामला सामने आया है कि महिला का पति जहां काम करता है वहीं पर उसने दूसरी शादी कर ली थी, लिहाजा महिला ने आत्महत्या कर लिया, जिसके बाद उसके शव को परिवार और गांव के कुछ लोगों ने दियारा में ले जाकर दफना दिया.
इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता की हत्या कर शव को जलाया फिर अवशेष को दफनाया, गड्ढा खोदकर निकाली हड्डी