बगहा: बिहार की बगहा पुलिस ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष विभव राय हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. साथ ही पुलिस ने वारदात में को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा और एक लाख नगद भी बरामद किया है. गिरफ्त में आए इन आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 5 लाख में जदयू नेता की हत्या के लिए डील तय हुई थी. यूपी के शूटरों को मुखिया पति ने सुपारी दी थी.
जदयू प्रखंड अध्यक्ष हत्याकांड का खुलासा: बगहा पुलिस की गिरफ्त में आए गिरफ्तार अपराधियों में रवि प्रकाश, विजय यादव, विकास सिंह उर्फ विवेक सिंह यूपी से जबकि नन्हे सिंह उर्फ कृष्णा कुमार सिंह पश्चिम चंपारण का रहने वाला है. बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष विभव राय की हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण यूपी के शूटरों को 5 लाख की सुपारी देकर करवाई गई थी.
4 आरोपी भेजे गये न्यायिक हिरासत में : एसपी ने कहा कि गिरफ्तार सभी 4 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि 7 अगस्त 2024 की शाम गंडक दियारा पार के धनहा थाना अन्तर्गत तमकुहवा बाजार स्थित भूषण ठाकुर के सैलून में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गुलरिया निवासी जदयू प्रखंड अध्यक्ष विभव कुमार राय की हत्या कर दी गई थी. पुलिस को दो हफ्ते बाद घटना के उद्भेदन में बड़ी कामयाबी मिली है.
"जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष विभव राय हत्याकांड में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी 4 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 5 लाख में जदयू नेता की हत्या के लिए डील तय हुई थी. यूपी के शूटरों को मुखिया पति ने सुपारी दी थी. इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." - सुशांत कुमार सरोज, एसपी, बगहा
राजनीति वर्चस्व को लेकर हुई हत्या: बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया की घटना के तुरंत बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा के नेतृत्व में अलग-अलग कुल 4 एसआईटी टीम का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि घटना राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में की गई है. वर्तमान मुखिया पति मंटू सिंह और पूर्व मुखिया पति सह वर्तमान जदयू प्रखंड अध्यक्ष विभव राय में पूर्व से पंचायत भवन निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था. वर्तमान मुखिया पति अपने गांव में पंचायत भवन बनवाना चाहते थे जबकि मृत विभव राय अपने गांव गुलरिया में पंचायत भवन निर्माण कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए थे.
वर्तमान मुखिया पति ने रिश्तेदार की मदद की थी हत्या की प्लानिंग: उन्होंने बताया कि इन्हीं सब कारणों की वजह से वर्तमान मुखिया पति मंटू सिंह ने अपने साथ रहने वाले एक दूर के रिश्तेदार विकास सिंह के माध्यम से हत्या कराने का प्लानिंग की. जिसके बाद विकास ने यूपी के चार पेशेवर अपराधियों से बात की और 5 लाख में हत्या का सुपारी डील हुई थी. हत्या से पहले एडवांस के तौर पर अपराधियों को 2 लाख रुपये मिला, जबकि हत्या के बाद दो लाख रुपये और दिया गया था. शेष बचा 1 लाख रुपये शनिवार को दिया गया जिसका बंटवारा करने के लिए अपराधी जमा हुए थे. इसी बीच पुलिस ने उन्हें धर दबोचा गया.
ये भी पढ़ें
Bagaha Crime: लूडो खेलने में गंवानी पड़ी जान, चार दोस्तों ने चाकू से गला रेत कर दी हत्या
Bagaha Murder: बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या, जमीन कब्जा करने के लिए दो पक्षों में हुआ विवाद