चमोली: उत्तराखंड में झमाझम बारिश जारी है. जिसके चलते नदी नाले उफान पर बह रहे हैं तो जगह-जगह मलबा आने से सड़कें बंद हो रही है. इसी कड़ी में बदरीनाथ हाईवे भी चट्टान गिरने से बलदौडा पुल के पास बंद हो गया. जिसके चलते आवाजाही ठप हो गई है.
चमोली पुलिस के मुताबिक, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर विष्णु प्रयाग से आगे बलदौडा पुल के पास भारी भरकम बोल्डर आ गिरे हैं. जिसके चलते राजमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. ऐसे में सड़क से पत्थर और मलबा को हटाने के लिए मशीन लगाई जा रही है, लेकिन ऊपर से चट्टान गिरने का डर भी बना हुआ है. वहीं, पुलिस ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा है.
𝐑𝐨𝐚𝐝 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞 𝟎𝟕/𝟎𝟕/𝟐𝟎𝟐𝟒
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 7, 2024
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर विष्णु प्रयाग से आगे बलदौडा पुल के समीप मार्ग अवरुद्ध हो गया है pic.twitter.com/QjTDJwyuW1
बता दें कि आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है. जिसे लेकर रेड अलर्ट (Red Alert) भी जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है. उधर, बारिश की वजह से आवाजाही करना जोखिम भरा हो गया है. बीती रोज भी बदरीनाथ हाईवे पर ही गौचर के चटवापीपल के पास चट्टान गिरने से बाइक चकनाचूर हो गई. जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही चली गई. दो युवक हैदराबाद के रहने वाले थे.
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बरसात के दिनों जब अति जरूरी काम हो, तभी बाहर निकलें और आवाजाही करें. बाइक पर जो लोग आवाजाही कर रहे हैं, वो हेलमेट जरूर पहनें. बरसात के चलते कई जगहों पर भूस्खलन का खतरा बना रहता है. कभी भी पहाड़ी दरक सकती है या बोल्डर आदि गिर सकते हैं. ऐसे में राहगीरों को आवाजाही करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-