ETV Bharat / state

पुलिस ने चोर गिरोह से बरामद की 11 मोटरसाइकिलें, गैंग के छह सदस्यों में से चार नाबालिग - BADDI POLICE BUSTED BIKE THIEF GANG

बद्दी पुलिस ने चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 11 बाइक बरामद की गई हैं.

बद्दी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को किया गिरफ्तार
बद्दी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को किया गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

सोलन: बद्दी पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है. चोर गिरोह के छह सदस्यों में चार नाबालिग हैं. इस गिरोह से पुलिस ने चोरी की 11 बाइक बरामद की हैं. इनकी कुल कीमत 18 लाख रुपए हैं. पिछले तीन महीनों से बद्दी क्षेत्र में यह बाइक चोर गिरोह सक्रिय था, जिसको लेकर पुलिस ने विशेष टीम तैयार की और इन आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामले में अभी भी पुलिस गहनता से जांच कर रही है.

चोर गिरोह के पकड़ने के लिए बद्दी पुलिस ने एआई सेल, सीसीटीवी और साइबर सेल बद्दी की मदद ली थी. पुलिस ने आरोपियों से पल्सर, R15 प्रीमियम सहित अन्य बाइक बरामद की हैं. इस चोर गिरोह के सदस्य बिलासपुर और मंडी जिलों से ताल्लुक रखते हैं और पिछले 3 महीनों से बद्दी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आदित्य शर्मा निवासी सुंदरनगर, प्रिंस सन्धयार निवासी सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है, जबकि इनके चार साथी नाबिलग हैं.

ये गिरोह मुख्य रूप से सार्वजनिक स्थानों और सुनसान इलाकों में खड़ी महंगी बाइक को निशाना बनाते थे. एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि, 'वरिष्ठ स्पेशल टीम की ओर से जुटाई गई तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस गिरोह की गतिविधियों को पता लगा कर ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है.'

मामले में पुलिस की जांच जारी

एसपी बद्दी ने बताया कि, गिरोह के सदस्य चोरी की गई मोटरसाइकिलों को अवैध रूप से बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय पर उन्हें पकड़ लिया. मामले में आगे की जांच जारी है. पुलिस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें: शिव नुआला में भजन गा रहे व्यक्ति की हत्या, 3 बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया

ये भी पढ़ें: पुलिस ने बरामद किया चिट्टा, गाड़ी में सवार था युवक

सोलन: बद्दी पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है. चोर गिरोह के छह सदस्यों में चार नाबालिग हैं. इस गिरोह से पुलिस ने चोरी की 11 बाइक बरामद की हैं. इनकी कुल कीमत 18 लाख रुपए हैं. पिछले तीन महीनों से बद्दी क्षेत्र में यह बाइक चोर गिरोह सक्रिय था, जिसको लेकर पुलिस ने विशेष टीम तैयार की और इन आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामले में अभी भी पुलिस गहनता से जांच कर रही है.

चोर गिरोह के पकड़ने के लिए बद्दी पुलिस ने एआई सेल, सीसीटीवी और साइबर सेल बद्दी की मदद ली थी. पुलिस ने आरोपियों से पल्सर, R15 प्रीमियम सहित अन्य बाइक बरामद की हैं. इस चोर गिरोह के सदस्य बिलासपुर और मंडी जिलों से ताल्लुक रखते हैं और पिछले 3 महीनों से बद्दी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आदित्य शर्मा निवासी सुंदरनगर, प्रिंस सन्धयार निवासी सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है, जबकि इनके चार साथी नाबिलग हैं.

ये गिरोह मुख्य रूप से सार्वजनिक स्थानों और सुनसान इलाकों में खड़ी महंगी बाइक को निशाना बनाते थे. एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि, 'वरिष्ठ स्पेशल टीम की ओर से जुटाई गई तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस गिरोह की गतिविधियों को पता लगा कर ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है.'

मामले में पुलिस की जांच जारी

एसपी बद्दी ने बताया कि, गिरोह के सदस्य चोरी की गई मोटरसाइकिलों को अवैध रूप से बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय पर उन्हें पकड़ लिया. मामले में आगे की जांच जारी है. पुलिस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें: शिव नुआला में भजन गा रहे व्यक्ति की हत्या, 3 बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया

ये भी पढ़ें: पुलिस ने बरामद किया चिट्टा, गाड़ी में सवार था युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.