ETV Bharat / state

बद्दी में फार्मा उद्योग में केमिकल लीक, 13 लोग बेहोश, PGI और ESI काठा में रेफर

Jharmajri Pharma Factory Chemical Gas Leak Case: बद्दी के झाड़माजरी में एक निजी उद्योग में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया. जहां एक फार्मा उद्योग में केमिकल लीक होने के चलते 13 लोग फैक्ट्री में ही बेहोश हो गए. जिनमें से 9 का इलाज अब पीजीआई और 4 लोगों का इलाज ईएसआई काठा में चल रहा है.

Jharmajri Pharma Factory Chemical Gas Leak Case
बद्दी में फार्मा उद्योग में केमिकल लीक होने से 13 लोग बेहोश
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 9:48 AM IST

सोलन: जिला सोलन के बद्दी में एक निजी फार्मा फैक्ट्री में केमिकल लीक होने का मामला सामने आया. दरअसल बद्दी के झाड़माजरी में सोमवार सुबह एक निजी फार्मा उद्योग में केमिकल लीक हो गया. जिसकी चपेट में 13 लोग आ गए और बेहोश हो गए. यह सभी कर्मचारी उस वक्त उद्योग में कार्य कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार एक कर्मचारी के हाथों से केमिकल का एक 20 लीटर का कंटेनर गिर गया. इस दौरान वहां पंखे चल रहे थे, जिसके कारण गैस की चपेट में अन्य कर्मचारी भी आ गए और 13 लोग मौके पर ही बेहोश हो गए. जिन्हें इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया.

9 घायल PGI और 4 घायल ESI काठा रेफर

एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि बेहोश हुए इन कर्मचारियों में से 9 लोग पीजीआई में उपचाराधीन है, जबकि 4 लोगों का इलाज ईएसआई काठा में चल रहा है. उन्होंने बताया कि बद्दी के झाड़माजरी में स्थित निजी फार्मा उद्योग में केमिकल लीक होने से 13 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. जिन्हें बेहोशी की हालत में इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ और ईएसआई काठा अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में इन कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले में जांच जारी है.

एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि झाड़माजरी के निजी फार्मा उद्योग में सोमवार सुबह 10:30 बजे मिथाइलिन क्लोराइड सॉल्वेंट केमिकल लीक हो गया. जिसके चलते यहां काम कर रहे 13 कामगार बेहोश होने शुरू हो गए. उद्योग प्रबंधन ने सभी को सिविल अस्पताल बद्दी पहुंचाया. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उनमें से 4 को काठा अस्पताल और 9 को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बद्दी के झाड़माजरी में ही एक परफ्यूम फैक्ट्री में आग लग गई थी. 2 फरवरी को बद्दी स्थित एनआर अरोमा परफ्यूम फैक्ट्री में हुए अग्निकांड में 9 लोगों की मौत हुई थी. उद्योग प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा घटा था. उस दुर्घटना के निशान अभी मिटे भी नहीं हैं, लेकिन अब एक और लापरवाही का मामला झाड़माजरी में पेश आया है.

ये भी पढ़ें: झाड़माजरी फैक्ट्री अग्निकांड मामला, रेस्क्यू ऑपेरशन कंप्लीट, प्रशासन को अब तक मिले 8 शव

सोलन: जिला सोलन के बद्दी में एक निजी फार्मा फैक्ट्री में केमिकल लीक होने का मामला सामने आया. दरअसल बद्दी के झाड़माजरी में सोमवार सुबह एक निजी फार्मा उद्योग में केमिकल लीक हो गया. जिसकी चपेट में 13 लोग आ गए और बेहोश हो गए. यह सभी कर्मचारी उस वक्त उद्योग में कार्य कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार एक कर्मचारी के हाथों से केमिकल का एक 20 लीटर का कंटेनर गिर गया. इस दौरान वहां पंखे चल रहे थे, जिसके कारण गैस की चपेट में अन्य कर्मचारी भी आ गए और 13 लोग मौके पर ही बेहोश हो गए. जिन्हें इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया.

9 घायल PGI और 4 घायल ESI काठा रेफर

एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि बेहोश हुए इन कर्मचारियों में से 9 लोग पीजीआई में उपचाराधीन है, जबकि 4 लोगों का इलाज ईएसआई काठा में चल रहा है. उन्होंने बताया कि बद्दी के झाड़माजरी में स्थित निजी फार्मा उद्योग में केमिकल लीक होने से 13 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. जिन्हें बेहोशी की हालत में इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ और ईएसआई काठा अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में इन कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले में जांच जारी है.

एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि झाड़माजरी के निजी फार्मा उद्योग में सोमवार सुबह 10:30 बजे मिथाइलिन क्लोराइड सॉल्वेंट केमिकल लीक हो गया. जिसके चलते यहां काम कर रहे 13 कामगार बेहोश होने शुरू हो गए. उद्योग प्रबंधन ने सभी को सिविल अस्पताल बद्दी पहुंचाया. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उनमें से 4 को काठा अस्पताल और 9 को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बद्दी के झाड़माजरी में ही एक परफ्यूम फैक्ट्री में आग लग गई थी. 2 फरवरी को बद्दी स्थित एनआर अरोमा परफ्यूम फैक्ट्री में हुए अग्निकांड में 9 लोगों की मौत हुई थी. उद्योग प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा घटा था. उस दुर्घटना के निशान अभी मिटे भी नहीं हैं, लेकिन अब एक और लापरवाही का मामला झाड़माजरी में पेश आया है.

ये भी पढ़ें: झाड़माजरी फैक्ट्री अग्निकांड मामला, रेस्क्यू ऑपेरशन कंप्लीट, प्रशासन को अब तक मिले 8 शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.