ETV Bharat / state

बिजली नहीं आती तो भोजन और प्यास से बिलबिलाते हैं मासूम, गया के इस स्कूल में बच्चों की सुनिये - गया में सरकारी विद्यालय

Gaya Primary School: गया में कई सरकारी विद्यालयों की स्थिति आज भी नहीं सुधरी है. आज भी ऐसे कई विद्यालय हैं, जहां छात्रों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है. इमामगंज प्रखंड का ऐसा ही एक विद्यालय है, जहां कई प्रकार की समस्याओं से बच्चों को जूझना पड़ता है. बच्चे महीने में कई दिन भूखे और प्यासे रह जाते हैं.

प्राथमिक विद्यालय खड़ाऊ
प्राथमिक विद्यालय खड़ाऊ
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 2:39 PM IST

प्राथमिक विद्यालय खड़ाऊ में बच्चे बेहाल

गयाः बिहार के गया जिले के इमामगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय खड़ाऊ की स्थिति अच्छी नहीं है. यह विद्यालय कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. इस विद्यालय में आने वाले छात्र महीने के कई दिन भूखे और प्यासे तक रह जाते हैं. सरकारी विभागीय निर्देश है, कि विद्यालय टाइम से खुलेंगे और टाइम से बंद होंगे, लेकिन यह निर्देश भी विद्यालय की स्थिति के कारण फेल हो जाता है.

भूखे और प्यासे रह जाते हैं बच्चेः जिस दिन मध्यान्ह भोजन और पानी मयस्सर नहीं हुआ, उस दिन यहां बच्चों को दोपहर में ही छोड़ दिया जाता है. गया के प्राथमिक विद्यालय खड़ाऊ में कई समस्याएं व्याप्त है, जिससे छात्र-छात्राएं काफी परेशान रहते हैं. प्राथमिक विद्यालय खड़ाऊ में 200 के आस-पास बच्चे पढ़ते हैं. छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई को लेकर यहां काफी जागरूक हुए हैं, लेकिन यहां की व्यवस्था से वो काफी परेशान हैं.

c
c

इस गांव में कोई चापाकाल नहींः विद्यालय में सबसे बड़ी समस्या पानी की है, जिसके कारण बच्चे भोजन और प्यास से तड़पते रहते हैं. महीने में कई ऐसे दिन आते हैं, जब ऐसी स्थिति बन जाती है. इस स्थिति के बीच जहां पढ़ाई बाधित होती है. वहीं, शिक्षकों को स्कूल जल्दी छोड़ देना पड़ता है. इस विद्यालय में 'बिन पानी सब सून' वाली स्थिति है. दरअसल प्राथमिक विद्यालय खड़ाऊ में और इस गांव में कोई चापाकाल नहीं है. पहले के चापाकल थे, अब बेकार हो चुके है.

तीन में से एक ही शिक्षक मिलेः इस विद्यालय में तीन शिक्षक पदस्थापित है, लेकिन जब ईटीवी भारत के संवाददाता वहां पहुंचे तो विद्यालय में एक ही शिक्षक मिले. विद्यालय के शिक्षक अनुराग कुमार ने बताया कि वह बीपीएससी से चयनित शिक्षक हैं. इस विद्यालय में कई प्रकार की समस्याएं हैं. यहां न तो चहारदिवारी है और न ही पानी की व्यवस्था. एक शौचालय के लिए भी कई बार लिखा गया है, आज तक उसकी व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

c
c

"यहां पानी की व्यवस्था को लेकर बोरिंग किया गया है. मोटर से पानी की व्यवस्था की गई है, लेकिन मोटर तभी चलती है, जब बिजली रहेगी. महीने के कई दिन ऐसे भी होते हैं, जब बिजली गुल हो जाती है. सुबह से कई घंटे तक नहीं आती, ऐसे में इस विद्यालय की क्या स्थिति होती है, नहीं बता सकते"- अनुराग कुमार, शिक्षक

बिजली गुल तो भोजन और पानी भी गुल: बच्चे बताते हैं कि बिजली गुल होने के कारण पानी और भोजन पर आफत आ जाती है. यदि बिजली गुल हो गई तो मध्याह्न भोजन और पानी भी नहीं मिलता बिजली नहीं रहने की स्थिति में पानी के एकमात्र विकल्प रहे मोटर को स्टार्ट नहीं किया जा सकता. यदि सुबह से यह स्थिति रही तो बच्चों के लिए मध्यान भोजन नहीं बन पाता है और पानी भी नहीं मिलता. यहां से 2 किलोमीटर दूर एक पुराना कुआं है, जहां से पानी लाना संभव नहीं है और खतरनाक भी है. ऐसे में बिना पानी के बच्चे रह जाते हैं.

c
c

"पानी नहीं मिला तो भूखे और प्यासे रहने की मजबूरी है. पानी की दिक्कत है, चापाकल नहीं है. काफी दूर से पानी लाना पड़ता है. बिजली नहीं रहती है तो खाना और पानी नहीं मिलता है. इससे हम लोगों को काफी परेशानी होती है"- सुनैना कुमारी, छात्रा

c
c

परेशानियों को लेकर कई बार लिखा गया पत्रः बता दें, कि इस विद्यालय में करीब 200 के आस-पास छात्र है. प्राथमिक विद्यालय होने के कारण यहां छोटे-छोटे बच्चे आते हैं, लेकिन पानी की समस्या महीने में कई बार आ जाती है, जिसके कारण बच्चों को मध्यान्ह भोजन और पानी नहीं मिल पाता है. ऐसे में टाइम से पहले ही स्कूल छोड़ने की मजबूरी हो जाती है. शिक्षक बताते हैं, कई बार विभाग को विद्यालय की ओर से लिखा गया है, लेकिन कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ेंः शिक्षक 3 और रसोइए 9, गया में सरकारी स्कूल का हाल.. 15 दिनों से पठन-पाठन बाधित

प्राथमिक विद्यालय खड़ाऊ में बच्चे बेहाल

गयाः बिहार के गया जिले के इमामगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय खड़ाऊ की स्थिति अच्छी नहीं है. यह विद्यालय कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. इस विद्यालय में आने वाले छात्र महीने के कई दिन भूखे और प्यासे तक रह जाते हैं. सरकारी विभागीय निर्देश है, कि विद्यालय टाइम से खुलेंगे और टाइम से बंद होंगे, लेकिन यह निर्देश भी विद्यालय की स्थिति के कारण फेल हो जाता है.

भूखे और प्यासे रह जाते हैं बच्चेः जिस दिन मध्यान्ह भोजन और पानी मयस्सर नहीं हुआ, उस दिन यहां बच्चों को दोपहर में ही छोड़ दिया जाता है. गया के प्राथमिक विद्यालय खड़ाऊ में कई समस्याएं व्याप्त है, जिससे छात्र-छात्राएं काफी परेशान रहते हैं. प्राथमिक विद्यालय खड़ाऊ में 200 के आस-पास बच्चे पढ़ते हैं. छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई को लेकर यहां काफी जागरूक हुए हैं, लेकिन यहां की व्यवस्था से वो काफी परेशान हैं.

c
c

इस गांव में कोई चापाकाल नहींः विद्यालय में सबसे बड़ी समस्या पानी की है, जिसके कारण बच्चे भोजन और प्यास से तड़पते रहते हैं. महीने में कई ऐसे दिन आते हैं, जब ऐसी स्थिति बन जाती है. इस स्थिति के बीच जहां पढ़ाई बाधित होती है. वहीं, शिक्षकों को स्कूल जल्दी छोड़ देना पड़ता है. इस विद्यालय में 'बिन पानी सब सून' वाली स्थिति है. दरअसल प्राथमिक विद्यालय खड़ाऊ में और इस गांव में कोई चापाकाल नहीं है. पहले के चापाकल थे, अब बेकार हो चुके है.

तीन में से एक ही शिक्षक मिलेः इस विद्यालय में तीन शिक्षक पदस्थापित है, लेकिन जब ईटीवी भारत के संवाददाता वहां पहुंचे तो विद्यालय में एक ही शिक्षक मिले. विद्यालय के शिक्षक अनुराग कुमार ने बताया कि वह बीपीएससी से चयनित शिक्षक हैं. इस विद्यालय में कई प्रकार की समस्याएं हैं. यहां न तो चहारदिवारी है और न ही पानी की व्यवस्था. एक शौचालय के लिए भी कई बार लिखा गया है, आज तक उसकी व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

c
c

"यहां पानी की व्यवस्था को लेकर बोरिंग किया गया है. मोटर से पानी की व्यवस्था की गई है, लेकिन मोटर तभी चलती है, जब बिजली रहेगी. महीने के कई दिन ऐसे भी होते हैं, जब बिजली गुल हो जाती है. सुबह से कई घंटे तक नहीं आती, ऐसे में इस विद्यालय की क्या स्थिति होती है, नहीं बता सकते"- अनुराग कुमार, शिक्षक

बिजली गुल तो भोजन और पानी भी गुल: बच्चे बताते हैं कि बिजली गुल होने के कारण पानी और भोजन पर आफत आ जाती है. यदि बिजली गुल हो गई तो मध्याह्न भोजन और पानी भी नहीं मिलता बिजली नहीं रहने की स्थिति में पानी के एकमात्र विकल्प रहे मोटर को स्टार्ट नहीं किया जा सकता. यदि सुबह से यह स्थिति रही तो बच्चों के लिए मध्यान भोजन नहीं बन पाता है और पानी भी नहीं मिलता. यहां से 2 किलोमीटर दूर एक पुराना कुआं है, जहां से पानी लाना संभव नहीं है और खतरनाक भी है. ऐसे में बिना पानी के बच्चे रह जाते हैं.

c
c

"पानी नहीं मिला तो भूखे और प्यासे रहने की मजबूरी है. पानी की दिक्कत है, चापाकल नहीं है. काफी दूर से पानी लाना पड़ता है. बिजली नहीं रहती है तो खाना और पानी नहीं मिलता है. इससे हम लोगों को काफी परेशानी होती है"- सुनैना कुमारी, छात्रा

c
c

परेशानियों को लेकर कई बार लिखा गया पत्रः बता दें, कि इस विद्यालय में करीब 200 के आस-पास छात्र है. प्राथमिक विद्यालय होने के कारण यहां छोटे-छोटे बच्चे आते हैं, लेकिन पानी की समस्या महीने में कई बार आ जाती है, जिसके कारण बच्चों को मध्यान्ह भोजन और पानी नहीं मिल पाता है. ऐसे में टाइम से पहले ही स्कूल छोड़ने की मजबूरी हो जाती है. शिक्षक बताते हैं, कई बार विभाग को विद्यालय की ओर से लिखा गया है, लेकिन कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ेंः शिक्षक 3 और रसोइए 9, गया में सरकारी स्कूल का हाल.. 15 दिनों से पठन-पाठन बाधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.