ETV Bharat / state

आखिर हेमंत सोरेन कब तक भागते रहेंगे, एक दिन इन्हें होटवार जाना ही पड़ेगा: बाबूलाल मरांडी - हेमंत सोरेन पर बाबूलाल मरांडी

Babulal Marandi on Hemant Soren. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जिस तरह की स्थिति है उससे लगता है कि हेमंत सोरेन ने अपराधियों को गिरोह खड़ा किया है. उन्होंने सीएम के छिप कर दिल्ली से रांची पहुंचने पर भी तंज कसा है.

Childrens Park near Lalmatia Dam
Childrens Park near Lalmatia Dam
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2024, 6:38 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 6:52 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का बयान

रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य में स्थितियां बनी हुई हैं उससे यही लगता है कि हेमंत सोरेन ने अपराधियों के गिरोह को खड़ा किया है. जो खनिज लूट, बालू लूट और अब सरकारी नियुक्ति में भी हाथ डाले हुए है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस राज्य का मुख्यमंत्री पुलिस और ईडी की डर से दिल्ली से छिपकर रांची पहुंचे वैसे मुख्यमंत्री से राज्य की जनता क्या उम्मीद कर सकती है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोयला की लूट, बालू की लूट, जमीन की लूट के साथ साथ सरकारी नियुक्ति को बेचकर झारखंड के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनौती देते हुए कहा कि चाहे वह कितना भी किला बना लें, मगर भारतीय जनता पार्टी छोड़ेगी नहीं. आंदोलन करके जहां उन्हें जाना है वहां तक भेजने के बाद ही विश्राम करेगी. आखिर हेमंत सोरेन कब तक भागते रहेंगे, भागते भागते एक दिन इन्हें होटवार जाना पड़ेगा.

जेएसएससी पर हो कांड दर्ज और अध्यक्ष को भेजें जेल: बाबूलाल मरांडी ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित की गई स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस मामले में जेएसएससी के उपर मामला दर्ज किया जाना चाहिए और अध्यक्ष को जेल भेजना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अगर राज्य में रहती तो इस तरह के काम करने वाले अध्यक्ष और आयोग के उपर में कांड दर्ज कर होटवार जेल भेजा जाता.

बाबूलाल मरांडी ने पूरी परीक्षा को रद्द कर सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि परीक्षा से पहले जिस तरह से विद्यार्थियों के द्वारा शिकायत की जा रही थी कि 30 लाख और 40 लाख में प्रश्न पत्र बेचा जा रहा है और सेटिंग की जा रही है. इससे साफ लगता है कि किस तरह से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग सरकारी नियुक्ति को बेचने का काम करने में जुटी थी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का बयान

रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य में स्थितियां बनी हुई हैं उससे यही लगता है कि हेमंत सोरेन ने अपराधियों के गिरोह को खड़ा किया है. जो खनिज लूट, बालू लूट और अब सरकारी नियुक्ति में भी हाथ डाले हुए है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस राज्य का मुख्यमंत्री पुलिस और ईडी की डर से दिल्ली से छिपकर रांची पहुंचे वैसे मुख्यमंत्री से राज्य की जनता क्या उम्मीद कर सकती है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोयला की लूट, बालू की लूट, जमीन की लूट के साथ साथ सरकारी नियुक्ति को बेचकर झारखंड के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनौती देते हुए कहा कि चाहे वह कितना भी किला बना लें, मगर भारतीय जनता पार्टी छोड़ेगी नहीं. आंदोलन करके जहां उन्हें जाना है वहां तक भेजने के बाद ही विश्राम करेगी. आखिर हेमंत सोरेन कब तक भागते रहेंगे, भागते भागते एक दिन इन्हें होटवार जाना पड़ेगा.

जेएसएससी पर हो कांड दर्ज और अध्यक्ष को भेजें जेल: बाबूलाल मरांडी ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित की गई स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस मामले में जेएसएससी के उपर मामला दर्ज किया जाना चाहिए और अध्यक्ष को जेल भेजना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अगर राज्य में रहती तो इस तरह के काम करने वाले अध्यक्ष और आयोग के उपर में कांड दर्ज कर होटवार जेल भेजा जाता.

बाबूलाल मरांडी ने पूरी परीक्षा को रद्द कर सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि परीक्षा से पहले जिस तरह से विद्यार्थियों के द्वारा शिकायत की जा रही थी कि 30 लाख और 40 लाख में प्रश्न पत्र बेचा जा रहा है और सेटिंग की जा रही है. इससे साफ लगता है कि किस तरह से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग सरकारी नियुक्ति को बेचने का काम करने में जुटी थी.

ये भी पढ़ें:

तलाश है झारखंड के गुमशुदा मुख्यमंत्री की- बाबूलाल मरांडी

शिबू परिवार पर दिल्ली HC के फैसले का बाबूलाल ने किया स्वागत, कहा- भ्रष्टाचारियों को सही जगह पहुंचाएगी बीजेपी

केंद्रीय एजेंसी और सुरक्षा बलों को डराने के लिए पुलिसिया ताकत के दुरुपयोग का प्रयास पड़ेगा भारीः बाबूलाल मरांडी

झारखंड में संवैधानिक संकट जैसी स्थिति, किसी को सीएम बनाना लोकतंत्र का मजाकः बाबूलाल मरांडी

Last Updated : Jan 30, 2024, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.