रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के न्याय पत्र को अन्याय पत्र बताते हुए कहा है कि पहले जनता से माफी मांगना चाहिए उसके बाद न्याय पत्र निकालना चाहिए. भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के समय गांव में ना तो सड़क थी, ना ही बिजली और ना ही चिकित्सा व्यवस्था.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कभी गांव की चिंता नहीं रही उनके नेताओं के द्वारा गांव की बात जरूर की जाती थी मगर उस गांव के लिए कोई काम नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को क्षमा मांग कर न्याय पत्र निकालना चाहिए था. आज के समय में गांव में सड़क की सुविधा है बिजली और चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था है. भाजपा के समय में आज केरोसिन की कोई चर्चा नहीं करता हालांकि कुछ लोगों को शौक है लालटेन जरूर पकड़ने का.
मोदी की गारंटी में है गारंटी, राहुल गांधी की मुहब्बत की दुकान नहीं चलेगी
बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस सहित इंडिया एलाइंस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों के द्वारा सनातन को गाली देने की गारंटी दी जाती है और कांग्रेस चुप रहती है. मौन रहना भी कार्य को स्वीकृति प्रदान करना ही माना जाता है. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी में है गारंटी जबकि कांग्रेस की गारंटी मतलब भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन राम के अस्तित्व को नकारना, सनातन को गाली देना और आतंकवाद है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान चलने वाली नहीं है. हालत यह है कि अदालत का कोई फैसला अपने पक्ष में होने पर कांग्रेस के नेता वाह-वाह करते हैं और यदि उनके खिलाफ फैसला आता है तो यह गाली देने उतर जाते हैं. नफरत की दुकान चलाने वाली कांग्रेस पार्टी न्याय नहीं अन्याय करती रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वर्षों से देशवासियों के साथ अन्याय ही करती रही है. 70 वर्षों में इन्होंने सिर्फ नारा दिया और काम कुछ नहीं किया है जबकि नरेंद्र मोदी की गारंटी ही गारंटी है और पूरी दुनिया इस बात को जानती है.
ये भी पढ़ें-