ETV Bharat / state

जमशेदपुर में बाबूलाल मरांडी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम ने नहीं भरने दी उड़ान - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Babulal Marandi helicopter emergency landing. बाबूलाल मरांडी के हेलीकॉप्टर की जमशेदपुर मे इमरजेंसी लैंडिग हुई. पायलट ने मौसम के मिजाज को देखते हुए हेलीकॉप्टर को सोनारी एयरपोर्ट पर उतार दिया. इमरजेंसी लैंडिंग में उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई.

Babulal Marandi helicopter made emergency landing in Jamshedpur due to bad weather
बाबूलाल मरांडी की कोलॉज इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 7:05 PM IST

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं के साथ बाबूलाल मरांडी (ETV BHARAT)

जमशेदपुरः चुनावी मौसम में नेताओं का धुआंधार प्रचार चल रहा है. वहीं कई नेता पार्टियां भी बदल रहे हैं तो अब मौसम ने भी मिजाज बदलना शुरू कर दिया है. कल तक जहां सूरज भगवान जमकर धूप से लोगों को जला रहे थे, वहीं अब झमाझम बारिश ने मौसम में ठंडक ला दी है. हालांकि लगातार बारिश और मौसम खराब होने की वजह से नेताओं के प्रचार में रुकावट भी आ रही है. उसी का खामियाजा भुगतना पड़ा बाबूलाल मरांडी को.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के हेलीकॉप्टर की जमशेदपुर में आपातकालीन लैंडिंग हुई. गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी खरसावां में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से दुमका जा रहे थे, उसी वक्त मौसम खराब हो गया. जिस वजह से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

बता दें कि हेलीकॉप्टर पर सवार बाबूलाल मरांडी के दुमका उड़ान भरने के साथ ही अचानक मौसम खराब हो गया, जिस वजह से पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई. इसके बाद पूर्व सीएम को सुरक्षित तरीके से सोनारी एयरपोर्ट पर उतारा गया.

इधर बाबूलाल मरांडी के सोनारी एयरपोर्ट पर उतरने की खबर मिलने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के संग पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं अन्य वरीय नेतागण और कार्यकर्ता उनसे मिलने सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. जहां जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. इस दौरान सभी ने उनका कुशल क्षेम जानकर राहत की सांस ली.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं के संग संगठनात्मक चर्चा की. गुरुवार शाम तक हो रही बारिश और रोशनी कम होने की वजह से उनका हेलीकॉप्टर दुमका के लिए उड़ान नहीं भर सका. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गुरुवार को रात्रि विश्राम जमशेदपुर में ही करेंगे. मौसम साफ रहने पर शुक्रवार सुबह वे हेलीकॉप्टर से गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

बोकारो में बाबूलाल मरांडी ने ईडी की कार्रवाई पर दिया बयान, कहा- राज्य सरकार तत्काल आलमगीर आलम को बर्खास्त करें

बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा के सतगावां में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- विपक्ष की हवा निकलने वाली है, बीजेपी करेगी 400 पार

गांडेय में बाबूलाल मरांडी की सभाः कहा- नरेंद्र मोदी के पीएम रहते ही दुनिया में भारत का जयकारा संभव

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं के साथ बाबूलाल मरांडी (ETV BHARAT)

जमशेदपुरः चुनावी मौसम में नेताओं का धुआंधार प्रचार चल रहा है. वहीं कई नेता पार्टियां भी बदल रहे हैं तो अब मौसम ने भी मिजाज बदलना शुरू कर दिया है. कल तक जहां सूरज भगवान जमकर धूप से लोगों को जला रहे थे, वहीं अब झमाझम बारिश ने मौसम में ठंडक ला दी है. हालांकि लगातार बारिश और मौसम खराब होने की वजह से नेताओं के प्रचार में रुकावट भी आ रही है. उसी का खामियाजा भुगतना पड़ा बाबूलाल मरांडी को.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के हेलीकॉप्टर की जमशेदपुर में आपातकालीन लैंडिंग हुई. गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी खरसावां में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से दुमका जा रहे थे, उसी वक्त मौसम खराब हो गया. जिस वजह से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

बता दें कि हेलीकॉप्टर पर सवार बाबूलाल मरांडी के दुमका उड़ान भरने के साथ ही अचानक मौसम खराब हो गया, जिस वजह से पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई. इसके बाद पूर्व सीएम को सुरक्षित तरीके से सोनारी एयरपोर्ट पर उतारा गया.

इधर बाबूलाल मरांडी के सोनारी एयरपोर्ट पर उतरने की खबर मिलने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के संग पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं अन्य वरीय नेतागण और कार्यकर्ता उनसे मिलने सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. जहां जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. इस दौरान सभी ने उनका कुशल क्षेम जानकर राहत की सांस ली.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं के संग संगठनात्मक चर्चा की. गुरुवार शाम तक हो रही बारिश और रोशनी कम होने की वजह से उनका हेलीकॉप्टर दुमका के लिए उड़ान नहीं भर सका. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गुरुवार को रात्रि विश्राम जमशेदपुर में ही करेंगे. मौसम साफ रहने पर शुक्रवार सुबह वे हेलीकॉप्टर से गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

बोकारो में बाबूलाल मरांडी ने ईडी की कार्रवाई पर दिया बयान, कहा- राज्य सरकार तत्काल आलमगीर आलम को बर्खास्त करें

बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा के सतगावां में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- विपक्ष की हवा निकलने वाली है, बीजेपी करेगी 400 पार

गांडेय में बाबूलाल मरांडी की सभाः कहा- नरेंद्र मोदी के पीएम रहते ही दुनिया में भारत का जयकारा संभव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.