ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने की महेशपुर में चुनावी सभा को किया संबोधित, ताला मरांडी के लिए मांगा वोट - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Babulal Marandi in Pakur. एक जून को राजमहल लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है. यहां पर बीजेपी की तरफ से ताला मरांडी प्रत्याशी हैं. उनके लिए प्रचार करने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक तरफ जहां बीजेपी की उपलब्धियों को बताया तो वहीं दूसरी तरफ राज्य में गठबंधन सरकार पर भी निशाना साधा.

Lok Sabha Election 2024
मंच पर बाबूलाल मरांडी और ताला मरांडी के अलावा अन्य नेता (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 17, 2024, 6:58 PM IST

पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जिले के राजमहल लोकसभा क्षेत्र के महेशपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने लोगों से राजमहल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

बाबूलाल मरांडी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है, उन्होंने सभा में कहा कि पीएम मोदी ने आम लोगों, किसानों मजदूरों और महिलाओं के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रधानमंत्री ने उतना काम नहीं किया है जितने पीएम मोदी ने किया है. बाबूलाल ने केंद्र की मोदी सरकार के बीते दस साल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए झारखंड की गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की खनिज संपदाओं को लूटने का काम राज्य सरकार में शामिल लोगों ने किया है और आज उन्हें अपनी करनी का फल भुगतना पड़ रहा है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल लोग आज जेल जा रहे हैं. उन्होंने 1 जून को होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर मौके पर राजमहल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ताला मरांडी, जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, दुर्गा मरांडी सहित बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया.

पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जिले के राजमहल लोकसभा क्षेत्र के महेशपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने लोगों से राजमहल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

बाबूलाल मरांडी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है, उन्होंने सभा में कहा कि पीएम मोदी ने आम लोगों, किसानों मजदूरों और महिलाओं के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रधानमंत्री ने उतना काम नहीं किया है जितने पीएम मोदी ने किया है. बाबूलाल ने केंद्र की मोदी सरकार के बीते दस साल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए झारखंड की गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की खनिज संपदाओं को लूटने का काम राज्य सरकार में शामिल लोगों ने किया है और आज उन्हें अपनी करनी का फल भुगतना पड़ रहा है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल लोग आज जेल जा रहे हैं. उन्होंने 1 जून को होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर मौके पर राजमहल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ताला मरांडी, जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, दुर्गा मरांडी सहित बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें:

बाबूलाल मरांडी के गृह प्रखंड में विनोद सिंह के लिए कल्पना ने मांगा वोट, बोलीं- केंद्र में चल रही अडाणी-अंबानी और ईडी की सरकार - Lok Sabha Election 2024

आदिवासियों को अपनी तरफ एकजुट करने में जुटी भाजपा, बाबूलाल ने कहा- गांडेय में हारेगी कल्पना - Gandey assembly by election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.