ETV Bharat / state

बाबूलाल ने चम्पाई को बताया बेचारा, कहा- पैसे और परिवार के लिए राजनीति करते हैं हेमंत - Babulal Comment on Champai

Babulal Targeted Hemant Soren. गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं को भाजपा ने सम्मानित किया. अभिनंदन विजय संकल्प सभा में पहुंचे कार्यकर्त्ताओं को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अंगवस्त्र भी दिया. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का संकल्प लिया गया.

Babulal Comment on Champai
कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी सहित अन्य नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 7, 2024, 7:10 PM IST

गिरिडीह: हेमंत सोरेन अपने परिवार से बाहर सोच नहीं सकते. जेल जाते वक्त थोड़े समय के लिए परिवार से बाहर के चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया लेकिन जैसे ही जेल से निकले तो उस बेचारे से इस्तीफा ले लिया. यह कहना है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सूबे के पहले मुख्यमंत्री रहे बाबूलाल मरांडी का. बाबूलाल रविवार को गिरिडीह के पार्टी के कार्यक्रम अभिनंदन विजय संकल्प सभा में शामिल होने के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कही. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन परिवार और पैसे के लिए राजनीति करते हैं. यही कारण है कि सूबे में लूट मची हुई है. चाहे बालू हो, कोयला हो, जमीन हो. वर्तमान में सभी वसूली में लगे हैं.

बाबूलाल मरांडी का बयान (ईटीवी भारत)

कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

इससे पहले कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बाबूलाल ने कहा कि नेता तो चुनाव में पहुंचते हैं और भाषण देकर चले जाते हैं इसके बाद जनता की समस्या और सवालों का सामना कार्यकर्त्ताओं को ही करना पड़ता है. भाजपा के कार्यकर्त्ता 365 दिन काम करते हैं. यही कार्यकर्त्ता संगठन की रीढ़ होते हैं. चुनाव में जीत के बाद अध्यक्ष, मंत्री, पदाधिकारी व नेताओं का अभिनंदन होता रहता है. पार्टी ने तय किया कि बूथ पर जो काम करते हैं, उनका अभिनंदन होना चाहिए. जिसके तहत अभिनंदन विजय संकल्प सभा कार्यक्रम में आज बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.

जीत में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम: निर्भय

इस कार्यक्रम को पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने भी सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मिली जीत भाजपा कार्यकर्त्ता की जीत है. आज गिरिडीह विधानसभा के चारों मंडल के बूथ कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया है. कहा कि उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगें.

ये थे शामिल
इस कार्यक्रम में यह संकल्प लिया गया कि आगामी चुनाव में झारखंड के सभी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करनी है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महादेव दुबे व संचालन संदीप डंगायच ने किया. इस दौरान पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय सिंह, चुन्नूकांत, दिनेश यादव, प्रकाश सेठ, प्रो विनीता कुमारी, संजय सिंह, श्याम प्रसाद, सिकंदर हेम्ब्रम, मुकेश जालान, शालिनी वैश्कियार, नवीन सिन्हा समेत कई भाजपाई मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:

संथाल परगना में आदिवासियों की तेजी से घट रही संख्या, चंपाई सरकार एसआईटी बनाकर कारणों की करे जांच : बाबूलाल मरांडी - Tribals population in Santhal

हेमंत कैबिनेट में कौन बनेगा मंत्री! गुलाम अहमद मीर के रांची आने के बाद होगा फैसला - Minister in Hemant cabinet

गिरिडीह: हेमंत सोरेन अपने परिवार से बाहर सोच नहीं सकते. जेल जाते वक्त थोड़े समय के लिए परिवार से बाहर के चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया लेकिन जैसे ही जेल से निकले तो उस बेचारे से इस्तीफा ले लिया. यह कहना है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सूबे के पहले मुख्यमंत्री रहे बाबूलाल मरांडी का. बाबूलाल रविवार को गिरिडीह के पार्टी के कार्यक्रम अभिनंदन विजय संकल्प सभा में शामिल होने के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कही. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन परिवार और पैसे के लिए राजनीति करते हैं. यही कारण है कि सूबे में लूट मची हुई है. चाहे बालू हो, कोयला हो, जमीन हो. वर्तमान में सभी वसूली में लगे हैं.

बाबूलाल मरांडी का बयान (ईटीवी भारत)

कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

इससे पहले कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बाबूलाल ने कहा कि नेता तो चुनाव में पहुंचते हैं और भाषण देकर चले जाते हैं इसके बाद जनता की समस्या और सवालों का सामना कार्यकर्त्ताओं को ही करना पड़ता है. भाजपा के कार्यकर्त्ता 365 दिन काम करते हैं. यही कार्यकर्त्ता संगठन की रीढ़ होते हैं. चुनाव में जीत के बाद अध्यक्ष, मंत्री, पदाधिकारी व नेताओं का अभिनंदन होता रहता है. पार्टी ने तय किया कि बूथ पर जो काम करते हैं, उनका अभिनंदन होना चाहिए. जिसके तहत अभिनंदन विजय संकल्प सभा कार्यक्रम में आज बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.

जीत में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम: निर्भय

इस कार्यक्रम को पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने भी सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मिली जीत भाजपा कार्यकर्त्ता की जीत है. आज गिरिडीह विधानसभा के चारों मंडल के बूथ कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया है. कहा कि उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगें.

ये थे शामिल
इस कार्यक्रम में यह संकल्प लिया गया कि आगामी चुनाव में झारखंड के सभी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करनी है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महादेव दुबे व संचालन संदीप डंगायच ने किया. इस दौरान पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय सिंह, चुन्नूकांत, दिनेश यादव, प्रकाश सेठ, प्रो विनीता कुमारी, संजय सिंह, श्याम प्रसाद, सिकंदर हेम्ब्रम, मुकेश जालान, शालिनी वैश्कियार, नवीन सिन्हा समेत कई भाजपाई मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:

संथाल परगना में आदिवासियों की तेजी से घट रही संख्या, चंपाई सरकार एसआईटी बनाकर कारणों की करे जांच : बाबूलाल मरांडी - Tribals population in Santhal

हेमंत कैबिनेट में कौन बनेगा मंत्री! गुलाम अहमद मीर के रांची आने के बाद होगा फैसला - Minister in Hemant cabinet

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.