भोपाल. अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala pran pratishtha) को लेकर सोमवार को देशभर में जश्न का माहौल रहा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष मुहूर्त 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट और 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड यानी 84 सेकंड का रहा. 22 जनवरी को पौश माह की द्वादशी तिथि रही. वहीं ये खास पल उन परिवारों के लिए और खास बन गया, जिनके घर इस शुभ घड़ी पर बच्चों का जन्म हुआ.
खास मुहूर्त पर बच्चों का जन्म
दरअसल, भाेपाल (Bhopal) समेत आसपास के कई जिलों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन बच्चों का जन्म हुआ. रायसेन के रहने वाले सुरेन्द्र सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं है क्योंकि इस खास दिन उनके घर बेटे का जन्म हुआ है। वे कहते हैं कि बच्चे की जन्म की खुशी इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि उनके बेटे का जन्म खास मुहूर्त में हुआ. वे अब बच्चे का नामकरण भगवान राम के नाम पर ही करेंगे.
कहीं राम आए तो कहीं लक्ष्मी
उधर भोपाल के जयप्रकाश हॉस्पिटल में इस खास दिन तीन लक्ष्मी स्वरूप बेटियों का जन्म हुआ. इस मौके पर जिला अस्पताल द्वारा परिजनों को रामनाम के लिखे वस्त्र भेंट किए गए. सिविल सर्जन राकेश श्रीवास्तव कहते हैं कि आज पूरे देश में उत्साह का माहौल है, अयोध्या में रामलला विराजे हैं. ऐसे मे आज जन्म देने वाले बच्चों के लिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट द्वारा बच्चों को रामनाम लिखे भगवा वस्त्रों को पहनाया गया, साथ ही मिठाई भी बांटी गई. उधर बच्ची को जन्म देने वाली मां रितिका कहती हैं कि वे बेहद खुश हैं कि उनके घर खास मुहूर्त में लक्ष्मी स्वरूप सिया पधारी हैं.