ETV Bharat / state

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर दिल्ली के मंत्री बोले- यहां भी कानून व्यवस्था खराब, केंद्र सरकार के पास समय नहीं - BABA SIDDIQUE MURDER CASE

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर कहा है कि दिल्ली में भी मुंबई की तरह स्थिति खराब हो रही है..

सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज (ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 13, 2024, 12:44 PM IST

Updated : Oct 13, 2024, 2:32 PM IST

नई दिल्ली: एनसीपी (अजीत पवार गुट) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद देश के नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार सामने आ रही है. इसी क्रम में दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि ''मुंबई में बीजेपी की सरकार है और आप कानून व्यवस्था की स्थिति देख सकते हैं, उनके नेता की हत्या कर दी गई है. दिल्ली में भी कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है और यहां भी मुंबई की तरह स्थिति खराब हो रही है.''

उन्होंने कहा, "बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारें अपना सारा समय राजनीति में बिताती हैं. उनके पास शासन के लिए समय नहीं है. हमें नहीं पता कि कार्रवाई होगी या नहीं, लेकिन क्या ऐसा हुआ है कि इतने सारे गैंगस्टर दिल्ली और मुंबई में सक्रिय हो गए, क्या सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर रही है? यह बहुत गंभीर स्थिति है."

ऐसे हुई मौत: गौरतलब है कि शनिवार को मुंबई में अज्ञात लोगों ने बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुंबई पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, घटना बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास हुई, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग में बाबा सिद्दीकी को पेट में दो-तीन गोलियां लगी थी. मामले में फिलहाल मुंबई पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही, घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- मुंबई के बांद्रा में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, दो संदिग्ध हिरासत में

बड़ी हस्तियों से करीबी संबंध: बाबा सिद्दीकी बांद्रा-वेस्ट से तीन बार विधायक रहने के साथ महाराष्ट्र में राज्य मंत्री भी रहे. वह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (मुंबई डिवीजन) के अध्यक्ष भी रहे. बतौर छात्रनेता राजनीति में कदम रखने वाले बाबा सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा-वेस्ट से विधायक चुने गए. उनकी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों से करीबी संबंध थे, जिसके चलते वह चर्चा में भी रहते थे.

यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी-सलमान खान का खास रिश्ता, संजय दत्त के परिवार से भी जुड़ा है गहरा नाता

नई दिल्ली: एनसीपी (अजीत पवार गुट) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद देश के नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार सामने आ रही है. इसी क्रम में दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि ''मुंबई में बीजेपी की सरकार है और आप कानून व्यवस्था की स्थिति देख सकते हैं, उनके नेता की हत्या कर दी गई है. दिल्ली में भी कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है और यहां भी मुंबई की तरह स्थिति खराब हो रही है.''

उन्होंने कहा, "बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारें अपना सारा समय राजनीति में बिताती हैं. उनके पास शासन के लिए समय नहीं है. हमें नहीं पता कि कार्रवाई होगी या नहीं, लेकिन क्या ऐसा हुआ है कि इतने सारे गैंगस्टर दिल्ली और मुंबई में सक्रिय हो गए, क्या सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर रही है? यह बहुत गंभीर स्थिति है."

ऐसे हुई मौत: गौरतलब है कि शनिवार को मुंबई में अज्ञात लोगों ने बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुंबई पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, घटना बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास हुई, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग में बाबा सिद्दीकी को पेट में दो-तीन गोलियां लगी थी. मामले में फिलहाल मुंबई पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही, घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- मुंबई के बांद्रा में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, दो संदिग्ध हिरासत में

बड़ी हस्तियों से करीबी संबंध: बाबा सिद्दीकी बांद्रा-वेस्ट से तीन बार विधायक रहने के साथ महाराष्ट्र में राज्य मंत्री भी रहे. वह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (मुंबई डिवीजन) के अध्यक्ष भी रहे. बतौर छात्रनेता राजनीति में कदम रखने वाले बाबा सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा-वेस्ट से विधायक चुने गए. उनकी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों से करीबी संबंध थे, जिसके चलते वह चर्चा में भी रहते थे.

यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी-सलमान खान का खास रिश्ता, संजय दत्त के परिवार से भी जुड़ा है गहरा नाता

Last Updated : Oct 13, 2024, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.