भिलाई : महाशिवरात्रि के अवसर पर ट्वीनसिटी शिव भक्ति में डूबी नजर आई.भिलाई में शिवभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला.महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भिलाई में धूमधाम के साथ बाबा की बारात निकाली गई.शिवभक्त भोले की बारात में मगन होकर नाचते दिखे.क्या पुरुष क्या महिला क्या बच्चे हर कोई बस बाबा की बारात का हिस्सा बनना चाहता था.
भूतों और पिशाचों का लगा मेला : बाबा की बारात में भूतों की टोली भी आई थी. जो बाबा की बारात में आगे पंक्ति में चल रही थी.इन्हीं के साथ पिशाच और चूड़ैल भी बाबा की भक्ति में नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे.इस बारात में शिव के गणों के साथ देवी देवताओं ने भी हिस्सा लिया. हरियाणा के कलाकारों ने शिव की बारात को भव्य बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी.शिव की बारात में वाद्य यंत्रों के साथ सुरमयी भजनों का भी सिलसिला चला.
शिवपुराण के अनुसार निकाली गई बारात : आपको बता दें कि हर साल बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति बाबा की बारात का आयोजन कराती है.इस आयोजन में दूर-दूर से कलाकारों को भिलाई आमंत्रित किया जाता है.बारात में शिव की झांकी के साथ दूसरी देवताओं की झांकियां भी शामिल की जाती है. जिस तरह से शिव पार्वती से विवाह के लिए बारात लेकर पहुंचे थे.ठीक उसी तरह से इस झांकी में भी शिवपुराण के मुताबिक ही बारात को चित्रित किया गया था. इस बारात में आंध्रप्रदेश से पहली आईं नौ देवियों के स्वरूप ने शिवभक्तों का ध्यान अपनी ओर खींचा.