ETV Bharat / state

सड़क में भूतों और पिशाचों का लगा मेला, देव और दानवों संग पार्वती को लेने निकले भोलेनाथ, बाबा की बारात में गूंजी शिवधुन - Bhilai Baba Ki Baraat

Baba Ki Baraat भिलाई में महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले बाबा की बारात निकाली गई.इस बारात में भोलेबाबा को विशाल रथ में विराजमान किया गया. बारात में अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां भी दी.Baba Mahakaal Ki Sawari

Baba Ki Baraat
सड़क में भूतों और पिशाचों का लगा मेला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 9, 2024, 12:54 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 2:29 PM IST

सड़क में भूतों और पिशाचों का लगा मेला

भिलाई : महाशिवरात्रि के अवसर पर ट्वीनसिटी शिव भक्ति में डूबी नजर आई.भिलाई में शिवभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला.महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भिलाई में धूमधाम के साथ बाबा की बारात निकाली गई.शिवभक्त भोले की बारात में मगन होकर नाचते दिखे.क्या पुरुष क्या महिला क्या बच्चे हर कोई बस बाबा की बारात का हिस्सा बनना चाहता था.

भूतों और पिशाचों का लगा मेला : बाबा की बारात में भूतों की टोली भी आई थी. जो बाबा की बारात में आगे पंक्ति में चल रही थी.इन्हीं के साथ पिशाच और चूड़ैल भी बाबा की भक्ति में नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे.इस बारात में शिव के गणों के साथ देवी देवताओं ने भी हिस्सा लिया. हरियाणा के कलाकारों ने शिव की बारात को भव्य बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी.शिव की बारात में वाद्य यंत्रों के साथ सुरमयी भजनों का भी सिलसिला चला.

भिलाई में महाशिवरात्रि

शिवपुराण के अनुसार निकाली गई बारात : आपको बता दें कि हर साल बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति बाबा की बारात का आयोजन कराती है.इस आयोजन में दूर-दूर से कलाकारों को भिलाई आमंत्रित किया जाता है.बारात में शिव की झांकी के साथ दूसरी देवताओं की झांकियां भी शामिल की जाती है. जिस तरह से शिव पार्वती से विवाह के लिए बारात लेकर पहुंचे थे.ठीक उसी तरह से इस झांकी में भी शिवपुराण के मुताबिक ही बारात को चित्रित किया गया था. इस बारात में आंध्रप्रदेश से पहली आईं नौ देवियों के स्वरूप ने शिवभक्तों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

भिलाई में पर्वत से प्रकट हुआ शिवलिंग, शिवभक्त हुए मंत्रमुग्ध
महाशिवरात्रि पर भोरमदेव मंदिर में भक्तों का तांता, सुबह से श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक
महाशिवरात्रि की पूजा में भूलकर भी न करें ऐसी गलती, भोले बाबा हो सकते हैं नाराज, जानिए

सड़क में भूतों और पिशाचों का लगा मेला

भिलाई : महाशिवरात्रि के अवसर पर ट्वीनसिटी शिव भक्ति में डूबी नजर आई.भिलाई में शिवभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला.महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भिलाई में धूमधाम के साथ बाबा की बारात निकाली गई.शिवभक्त भोले की बारात में मगन होकर नाचते दिखे.क्या पुरुष क्या महिला क्या बच्चे हर कोई बस बाबा की बारात का हिस्सा बनना चाहता था.

भूतों और पिशाचों का लगा मेला : बाबा की बारात में भूतों की टोली भी आई थी. जो बाबा की बारात में आगे पंक्ति में चल रही थी.इन्हीं के साथ पिशाच और चूड़ैल भी बाबा की भक्ति में नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे.इस बारात में शिव के गणों के साथ देवी देवताओं ने भी हिस्सा लिया. हरियाणा के कलाकारों ने शिव की बारात को भव्य बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी.शिव की बारात में वाद्य यंत्रों के साथ सुरमयी भजनों का भी सिलसिला चला.

भिलाई में महाशिवरात्रि

शिवपुराण के अनुसार निकाली गई बारात : आपको बता दें कि हर साल बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति बाबा की बारात का आयोजन कराती है.इस आयोजन में दूर-दूर से कलाकारों को भिलाई आमंत्रित किया जाता है.बारात में शिव की झांकी के साथ दूसरी देवताओं की झांकियां भी शामिल की जाती है. जिस तरह से शिव पार्वती से विवाह के लिए बारात लेकर पहुंचे थे.ठीक उसी तरह से इस झांकी में भी शिवपुराण के मुताबिक ही बारात को चित्रित किया गया था. इस बारात में आंध्रप्रदेश से पहली आईं नौ देवियों के स्वरूप ने शिवभक्तों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

भिलाई में पर्वत से प्रकट हुआ शिवलिंग, शिवभक्त हुए मंत्रमुग्ध
महाशिवरात्रि पर भोरमदेव मंदिर में भक्तों का तांता, सुबह से श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक
महाशिवरात्रि की पूजा में भूलकर भी न करें ऐसी गलती, भोले बाबा हो सकते हैं नाराज, जानिए
Last Updated : Mar 9, 2024, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.