ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि को लेकर सजा बाबा बासुकीनाथ मंदिर, आज होगा शिव-पार्वती विवाह

Baba Basukinath Mandir. शिव विवाह महोत्सव को लेकर बाबा बासुकीनाथ की नगरी पूरी तरह सज गयी है, आज देर रात भव्य शिव बारात निकलेगी. इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त-दुरुस्त है. जिले के पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तत्पर हैं. मंदिर प्रवेश के सभी चेक प्वाइंट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Baba Basukinath Mandir
Baba Basukinath Mandir
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 8, 2024, 9:59 AM IST

महाशिवरात्रि को लेकर सजा बाबा बासुकीनाथ मंदिर

दुमका: आज पूरे देशभर के मंदिरों में धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई जा रह है. शिव मंदिरों में भक्तों की भारी उमड़ रही है. इस शुभ अवसर पर फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में भी भोले भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. आस्था के इस दरबार में सुबह मंदिर के पट खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. आज भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह उत्सव है, ऐसे में बाबा का हर भक्त उनके दर्शन और पूजन के लिए उत्सुक नजर आ रहा है.

शिव-पार्वती का होगा विवाह

बासुकीनाथ धाम में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है. जिस प्रकार हिंदू धर्म में दूल्हा-दुल्हन का विवाह होता है, उसी प्रकार बासुकीनाथ धाम में शिव-पार्वती का विवाह होता है. आज देर रात मंदिर परिसर से आकर्षक झांकी के साथ शिव बारात निकलेगी और नगर भ्रमण के बाद वापस आकर पार्वती मंदिर में रुकेगी, जिसके बाद शिव-पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाएगा. इसके अगले दिन मर्याद और घूंघट की रस्म निभाई जाएगी और भोलेनाथ के बारातियों को विदा कर दिया जाएगा.

भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती

महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी काफी चुस्त-दुरुस्त है. बासुकीनाथ नगर में प्रवेश के लिए प्रशासन की ओर से बनाये गये चेक पोस्ट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. सभी चेक प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की गयी है. वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. ट्रैफिक व्यवस्था भी काफी दुरुस्त की गई है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

यह भी पढ़ें: 777 सीढ़ियां चढ़कर शिव भक्त करते हैं जलाभिषेक, जानिय ब्रम्हा से कैसे जुड़ी है यहां की कहानी

यह भी पढ़ें: शिव-शक्ति के मिलन का प्रतीक है मासिक शिवरात्रि, जानिए इसका पौराणिक महत्व

यह भी पढ़ें: Mashivaratri In Deoghar: भोलेनाथ आज बनेंगे दूल्हा, गाजे-बाजे के साथ निकलेगी शिव बारात

महाशिवरात्रि को लेकर सजा बाबा बासुकीनाथ मंदिर

दुमका: आज पूरे देशभर के मंदिरों में धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई जा रह है. शिव मंदिरों में भक्तों की भारी उमड़ रही है. इस शुभ अवसर पर फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में भी भोले भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. आस्था के इस दरबार में सुबह मंदिर के पट खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. आज भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह उत्सव है, ऐसे में बाबा का हर भक्त उनके दर्शन और पूजन के लिए उत्सुक नजर आ रहा है.

शिव-पार्वती का होगा विवाह

बासुकीनाथ धाम में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है. जिस प्रकार हिंदू धर्म में दूल्हा-दुल्हन का विवाह होता है, उसी प्रकार बासुकीनाथ धाम में शिव-पार्वती का विवाह होता है. आज देर रात मंदिर परिसर से आकर्षक झांकी के साथ शिव बारात निकलेगी और नगर भ्रमण के बाद वापस आकर पार्वती मंदिर में रुकेगी, जिसके बाद शिव-पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाएगा. इसके अगले दिन मर्याद और घूंघट की रस्म निभाई जाएगी और भोलेनाथ के बारातियों को विदा कर दिया जाएगा.

भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती

महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी काफी चुस्त-दुरुस्त है. बासुकीनाथ नगर में प्रवेश के लिए प्रशासन की ओर से बनाये गये चेक पोस्ट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. सभी चेक प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की गयी है. वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. ट्रैफिक व्यवस्था भी काफी दुरुस्त की गई है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

यह भी पढ़ें: 777 सीढ़ियां चढ़कर शिव भक्त करते हैं जलाभिषेक, जानिय ब्रम्हा से कैसे जुड़ी है यहां की कहानी

यह भी पढ़ें: शिव-शक्ति के मिलन का प्रतीक है मासिक शिवरात्रि, जानिए इसका पौराणिक महत्व

यह भी पढ़ें: Mashivaratri In Deoghar: भोलेनाथ आज बनेंगे दूल्हा, गाजे-बाजे के साथ निकलेगी शिव बारात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.