लखनऊ : केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (CSU) लखनऊ में बीए (ऑनर्स) संस्कृत एवं सिविल सेवा पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है. परिसर निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा ने बताया कि ज्यादातर विद्यार्थी गरीब परिवारों से हैं. उनकी तरफ से फीस में छूट की मांग की जा रही थी. उन्होंने कहा कि छात्रों की आर्थिक समस्याओं को देखते हुए छात्र हित में कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी ने सत्र 2024-2025 के लिये ट्यूशन फीस में 80% तक की छूट देने का निर्णय लिया है. जिन छात्रों ने प्रवेश ले लिया है और ट्यूशन फीस में छूट का लाभ मात्र 50 प्रतिशत प्राप्त किया है, उन्हें भी इस छूट का लाभ मिलेगा. जिन छात्रों ने अपना प्रवेश निरस्त करा लिया है वे परिसर से सम्पर्क कर दोबारा प्रवेश ले सकते हैं.
निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा ने बताया कि विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन वे सम्मिलित नहीं हो पाए थे और जो छात्र प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे, ऐसे सभी छात्र 23 व 24 सितम्बर को सुबह 10 से 4 बजे तक खुद परिसर में आकर प्रवेश परीक्षा देकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं. परिसर के निदेशक ने बताया कि इस नए पाठ्यक्रम का छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है. उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम छात्रों को सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में मदद करेगा.
वर्ष 2025-26 से यह छूट प्रभावी : 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वालों को 80 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी.
- 70 प्रतिशत या उससे अधिक एवं 80 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वालों को 70 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी.
- 60 प्रतिशत या उससे अधिक, लेकिन 70 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 60 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी.
- 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वालों को 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी.
यह भी पढ़ें : अब लेट फीस के साथ 20 सितंबर तक UP बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे छात्र, 9वीं-11वीं में इस तारीख तक होगा पंजीकरण - UP Board Exam Application