रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर ने सत्र 2024-26 के लिए बी एड (विभागीय) अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है. इसे महाविद्यालय के वेबसाईट www.cteraipur.org और राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद के वेबसाइट scert.cg.gov.in में अपलोड कर दिया गया है. संबंधित अभ्यर्थी उक्त वेबसाईट में अंतिम चयन सूची का अवलोकन कर सकते हैं.
बीएड अभ्यर्थी कर सकते हैं दावा आपत्ति : आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अंतिम चयन सूची जारी होने के 11 से 18 सितम्बर 2024 तक अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं. निर्धारित अवधि के पश्चात दावा आपत्ति प्रस्तुत करने पर विचार नहीं किया जाएगा. जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी.
दावा आपत्ति के लिए प्रस्तुत करें अभ्यावेदन : शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य के मुताबिक, दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थी शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. इसके लिए आवेदक को आवश्यक दस्तावेज के साथ कक्ष क्र. 07 में प्रवेश प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत होकर 11 से 18 सितम्बर के भीतर कार्यालयीन समय में अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत करना होगा.
इससे पहले बीएड, डीएलएड, बीए बीएड और बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों में एडमिशन, ऑनलाइन आबंटन कार्यक्रम 2024 की घोषणा की गई थी. पंजीयन और ऑनलाइन विकल्प फार्म भरने की तारीख 5 से 11 सितम्बर 2024 तक है.