कोरिया: कोरिया में रविवार को कोरिया वन मंडल की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वृक्षारोपण जागरूकता एल्बन का पोस्टर लॉन्च किया गया. जल्द ही इस गीत का एल्बन यू ट्यूब पर रिलीज हो जाएगा. इस जागरूकता गीत को आयुष नामदेव ने तैयार किया है. कोरिया वन मंडल की डीएफओ प्रभाकर खलखो ने आयुष नामदेव के गीत की सराहना की.
लोगों से की गई वृक्षारोपण की अपील: दरअसल, कोरिया में "आओ मिलकर एक पेड़ लगाएं, हरियाली की चुनर पहनाए" एल्बम का पोस्टर लॉन्चिंग किया गया. कोरिया वन मंडल के सेमिनार हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कोरिया डीएफओ प्रभाकर खलखो, वन विभाग बैकुंठपुर के एसडीओ अखिलेश मिश्रा, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वन विभाग के कर्मचारी, प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष प्रवीण सिंह अरुण जैन की मौजूदगी में पोस्टर लॉन्चिंग की गई. इस दौरान अधिक से अधिक वृक्षारोपण की लोगों से अपील की गई.
जल्द यूट्यूब पर होगा रिलीज: अधिक संख्या में वृक्षारोपण के उद्देश्य से बैकुंठपुर के युवा गायक आयुष नामदेव ने ये एल्बम तैयार किया है. इस गीत के जरिए लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस गीत को आयुष नामदेव ने गाया और लिखा है. इसके निर्देशक लखि सुंदरानी ने संगीत दिया है. रायपुर के विनोद वर्मा वीडियोग्राफी फिल्म प्रोडक्शन हिमांशु साहू के द्वारा की गई. यह गीत जल्द ही आयुष नामदेव के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा. साथ ही स्पॉटिफाई, गाना, अमेजॉन म्यूजिक एप्पल म्यूजिक हंगामा म्यूजिक के साथ सारे म्यूजिक प्लेटफार्म ऐप पर उपलब्ध होगा. वहीं, कोरिया वन मंडल की डीएफओ प्रभाकर खलखो ने आयुष नामदेव के कार्य की सराहना की.