मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय में आयोजित खंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. इस मेले में न केवल निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, बल्कि ग्रामीणों को दवाइयां भी निशुल्क बांटी गई. इस अवसर पर प्रकृति परीक्षण अभियान की शुरुआत भी की गई. इसके अलावा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ शासन की योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया गया.
स्वास्थ्य मेले में उमड़ी भीड़: मनेंद्रगढ़ और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे. मेले में डॉ. पूर्णिमा सिंह के नेतृत्व में टीम ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराईं.
डॉ. पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शासन के आदेशानुसार जिला स्तरीय और खंडस्तरीय शिविर आयोजित किए जाते हैं. यहां लगाया गया शिविर खंडस्तरीय शिविर है. इसके अंतर्गत लोगों को बीमारियों को लेकर जागरूक करना, विभिन्न तरीकों के इलाज और शासन की योजनाएं उनतक पहुंचाने के लिए ये शिविर आयोजित किया गया है. मेडिकल टेस्ट कर दवाइयां दी जा रही है.
वात पित्त कफ की की जा रही जांच: 25 दिसंबर तक प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है. ये बहुत जरूरी है. हमारा भविष्य हमारा शरीर वात पित्त कफ पर ही आधारित है. इसका आधार हमें पता चल जाए तो किस मौसम में उन्हें कौन सी बीमारी हो सकती है. क्या खान पान चाहिए. ये पता चला जाएगा. प्रकृति परीक्षण के आधार पर कोई अपना करियर भी चुन सकता है.
ग्रामीणों ने सराहा प्रयास: स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि शासन की यह पहल उन्हें न केवल स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रही है, बल्कि जागरूक भी कर रही है.आयुष स्वास्थ्य मेला और प्रकृति परीक्षण अभियान ने ग्रामीणों को स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा ली. आयुष स्वास्थ्य मेला और प्रकृति परीक्षण अभियान ने ग्रामीणों को स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा मिली. शासन के इस प्रयास को स्थानीय लोगों ने सराहा और इसे नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की.