ETV Bharat / state

दिल्ली: करावल नगर इलाके में आयुर्वेदिक डॉक्टर की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Ayurvedic Doctor stabbed - AYURVEDIC DOCTOR STABBED

उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में बदमाशों ने एक आयुर्वेदिक डॉक्टर की हत्या कर दी है. डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

डॉक्टर की चाकू गोदकर हत्या
डॉक्टर की चाकू गोदकर हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 4, 2024, 10:28 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में आयुर्वेदिक डॉक्टर की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि मृतक की पहचान 38 वर्षीय राजकुमार के तौर पर हुई है. वह करावल नगर थाना क्षेत्र के प्रेम विहार गली नंबर 8 में रहते थे. डीसीपी ने बताया कि मृतक राजकुमार के भाई रवि कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके भाई 2 मई की रात गली में खड़े थे, तभी काली मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने उनके साथ गाली गलौज की और उन्हें चाकू मार कर फरार हो गए.

शिकायतकर्ता ने बताया कि गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया. डीसीपी ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

डीसीपी ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए करावल नगर थाना पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ और एएटीएस को भी लगाया गया है. साथ ही मृतक के परिवार से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस बात का पता चल सके की उनका किसी से दुश्मनी तो नहीं था. मृतक बीएएमएस थे और वह घर के ग्राउंड फ्लोर पर क्लीनिक चलाते थे. पुलिस उनके मरीजों का भी डाटा खंगाल रही है, ताकि इस बात का पता चल सके की किसी बात को लेकर मरीज से तो उनकी कहा सुनी नहीं हुई थी.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में आयुर्वेदिक डॉक्टर की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि मृतक की पहचान 38 वर्षीय राजकुमार के तौर पर हुई है. वह करावल नगर थाना क्षेत्र के प्रेम विहार गली नंबर 8 में रहते थे. डीसीपी ने बताया कि मृतक राजकुमार के भाई रवि कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके भाई 2 मई की रात गली में खड़े थे, तभी काली मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने उनके साथ गाली गलौज की और उन्हें चाकू मार कर फरार हो गए.

शिकायतकर्ता ने बताया कि गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया. डीसीपी ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

डीसीपी ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए करावल नगर थाना पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ और एएटीएस को भी लगाया गया है. साथ ही मृतक के परिवार से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस बात का पता चल सके की उनका किसी से दुश्मनी तो नहीं था. मृतक बीएएमएस थे और वह घर के ग्राउंड फ्लोर पर क्लीनिक चलाते थे. पुलिस उनके मरीजों का भी डाटा खंगाल रही है, ताकि इस बात का पता चल सके की किसी बात को लेकर मरीज से तो उनकी कहा सुनी नहीं हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.