ETV Bharat / state

अयोध्या में विक्रमादित्य सिंह समेत सुधीर शर्मा और चैतन्य शर्मा ने भी किए रामलला के दर्शन

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony: कांग्रेस हाईकमान द्वारा जहां एक ओर अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया गया. वहीं, हिमाचल प्रदेश के तीन कांग्रेस नेता राम मंदिर पहुंचे और रामलला आगमन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए नजर आए.

Himachal Congress Leaders in Ayodhya Ram Mandir
Himachal Congress Leaders in Ayodhya Ram Mandir
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 1:42 PM IST

धर्मशाला: 22 जनवरी को अयोध्या में धूमधाम से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया गया. हालांकि कांग्रेस हाईकमान द्वारा प्राण प्रतिष्ठा में न जाने का फैसला लिया गया. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी तीन कांग्रेसी नेताओं को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला था. ऐसे में पहले कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस नेता अयोध्या के समारोह में शामिल होंगे या नहीं, लेकिन कांग्रेस हाईकमान फैसले को दरकिनार करते हुए हिमाचल कांग्रेस के तीनों आमंत्रित नेता अयोध्या पहुंचे और भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनें.

अयोध्या पहुंचे ये तीन कांग्रेस नेता: बता दें की हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ठाकुर, धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा और गगरेट विधानसभा क्षेत्र से विधायक चैतन्य शर्मा को राम मंदिर ट्रस्ट की ओर 22 जनवरी को अयोध्या आगमन का निमंत्रण दिया गया था. हालांकि कांग्रेस हाईकमान के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि ये शायद ये तीनों नेता भी राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, लेकिन तीनों कांग्रेसी नेताओं ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत की. वहीं, सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजिंद्र राणा पहले ही अपने ही साफ कर चुके हैं कि भगवान राम के प्रति उनकी गहरी आस्था है. ऐसे में उन्हें जब भी मौका मिलता है वो अयोध्या में श्री राम के दर्शनों के लिए जाएंगे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं राम मंदिर के प्रबल समर्थक रहे पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह स्थल से अपनी फोटो शेयर की और भगवान राम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की. वहीं, लोग विक्रमादित्य की इस पोस्ट पर जय श्री राम के कमेंट करते दिखे. इस पोस्ट को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

वहीं, विधायक सुधीर शर्मा ने धर्मशाला में विभिन्न स्थानों पर रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने के लिए एलईडी लगवाई थी. इसके साथ ही उन्होंने सोमवार सुबह अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और राम मंदिर से अपनी फोटो शेयर की. उनके समर्थकों द्वारा ये पोस्ट काफी पसंद की जा रही है. समर्थकों द्वारा पोस्ट पर जय श्री राम के कमेंट किए जा रहे हैं.

  • हिमाचल प्रदेश में मेरे भाई-बेहन और पूरे देश की सुख समृद्धि की कामना करी।

    विश्व के सम्पूर्ण मानव समाज को भगवान राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की हार्दिक बधाई। (2/2) pic.twitter.com/z7bNAuvjYN

    — Chaitanya Sharma (@iam_chaitanyas) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके साथ ही गगरेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक चैतन्य शर्मा भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. चैतन्य शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर राम मंदिर के साथ अपनी पोस्ट शेयर की. अपनी पोस्ट में चैतन्य शर्मा ने भगवान राम की महिमा का गुणगान करते हुए हिमाचल वासियों और गगरेट के लोगों को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बधाई दी. हालांकि तीनों नेताओं द्वारा मीडिया के माध्यम से साफ कर दिया गया था कि वह इस समारोह में जाएंगे. इसके साथ ही विधायक राजिंद्र राणा ने भी जल्द ही राम मंदिर जा कर श्री राम के दर्शन करने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देवभूमि हिमाचल में दीपावली, नेताओं और जनता में उत्साह, शाम ढलते ही जले लाखों दीप

धर्मशाला: 22 जनवरी को अयोध्या में धूमधाम से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया गया. हालांकि कांग्रेस हाईकमान द्वारा प्राण प्रतिष्ठा में न जाने का फैसला लिया गया. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी तीन कांग्रेसी नेताओं को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला था. ऐसे में पहले कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस नेता अयोध्या के समारोह में शामिल होंगे या नहीं, लेकिन कांग्रेस हाईकमान फैसले को दरकिनार करते हुए हिमाचल कांग्रेस के तीनों आमंत्रित नेता अयोध्या पहुंचे और भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनें.

अयोध्या पहुंचे ये तीन कांग्रेस नेता: बता दें की हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ठाकुर, धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा और गगरेट विधानसभा क्षेत्र से विधायक चैतन्य शर्मा को राम मंदिर ट्रस्ट की ओर 22 जनवरी को अयोध्या आगमन का निमंत्रण दिया गया था. हालांकि कांग्रेस हाईकमान के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि ये शायद ये तीनों नेता भी राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, लेकिन तीनों कांग्रेसी नेताओं ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत की. वहीं, सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजिंद्र राणा पहले ही अपने ही साफ कर चुके हैं कि भगवान राम के प्रति उनकी गहरी आस्था है. ऐसे में उन्हें जब भी मौका मिलता है वो अयोध्या में श्री राम के दर्शनों के लिए जाएंगे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं राम मंदिर के प्रबल समर्थक रहे पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह स्थल से अपनी फोटो शेयर की और भगवान राम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की. वहीं, लोग विक्रमादित्य की इस पोस्ट पर जय श्री राम के कमेंट करते दिखे. इस पोस्ट को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

वहीं, विधायक सुधीर शर्मा ने धर्मशाला में विभिन्न स्थानों पर रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने के लिए एलईडी लगवाई थी. इसके साथ ही उन्होंने सोमवार सुबह अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और राम मंदिर से अपनी फोटो शेयर की. उनके समर्थकों द्वारा ये पोस्ट काफी पसंद की जा रही है. समर्थकों द्वारा पोस्ट पर जय श्री राम के कमेंट किए जा रहे हैं.

  • हिमाचल प्रदेश में मेरे भाई-बेहन और पूरे देश की सुख समृद्धि की कामना करी।

    विश्व के सम्पूर्ण मानव समाज को भगवान राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की हार्दिक बधाई। (2/2) pic.twitter.com/z7bNAuvjYN

    — Chaitanya Sharma (@iam_chaitanyas) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके साथ ही गगरेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक चैतन्य शर्मा भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. चैतन्य शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर राम मंदिर के साथ अपनी पोस्ट शेयर की. अपनी पोस्ट में चैतन्य शर्मा ने भगवान राम की महिमा का गुणगान करते हुए हिमाचल वासियों और गगरेट के लोगों को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बधाई दी. हालांकि तीनों नेताओं द्वारा मीडिया के माध्यम से साफ कर दिया गया था कि वह इस समारोह में जाएंगे. इसके साथ ही विधायक राजिंद्र राणा ने भी जल्द ही राम मंदिर जा कर श्री राम के दर्शन करने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देवभूमि हिमाचल में दीपावली, नेताओं और जनता में उत्साह, शाम ढलते ही जले लाखों दीप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.