हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश आज राम नाम की भक्ति में डूबा हुआ है. आज जहां एक ओर अयोध्या नगरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी जगह-जगह मंदिर में भव्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं और श्री राम का भजन-कीर्तन किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में इस दिन को किसी उत्सव की भांति मनाया जा रहा है. प्रदेशवासी राम मंदिर बनने और आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने से बेहद उत्साहित हैं.
कुलदेवी मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री: वहीं, हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में भी अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अवाहदेवी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया. केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज सुबह कुलदेवी मंदिर अवाहदेवी पहुंचे और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भजन भी गाए. इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु भी मंदिर में पहुंचे और श्री राम का भजन-कीर्तन किया.
-
इस घड़ी जब अयोध्याजी में दिव्य भव्य राममंदिर में बहुप्रतीक्षित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बेला है, मैं अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में स्नेहजनों के साथ अपनी कुलदेवी अवाहदेवी के प्रांगण में राम नाम का ध्यान करते हुए सर्वकल्याण की कामना कर रहा हूँ, इस युगांतकारी क्षण का स्वजनों… pic.twitter.com/hPsoCQefdn
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इस घड़ी जब अयोध्याजी में दिव्य भव्य राममंदिर में बहुप्रतीक्षित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बेला है, मैं अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में स्नेहजनों के साथ अपनी कुलदेवी अवाहदेवी के प्रांगण में राम नाम का ध्यान करते हुए सर्वकल्याण की कामना कर रहा हूँ, इस युगांतकारी क्षण का स्वजनों… pic.twitter.com/hPsoCQefdn
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 22, 2024इस घड़ी जब अयोध्याजी में दिव्य भव्य राममंदिर में बहुप्रतीक्षित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बेला है, मैं अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में स्नेहजनों के साथ अपनी कुलदेवी अवाहदेवी के प्रांगण में राम नाम का ध्यान करते हुए सर्वकल्याण की कामना कर रहा हूँ, इस युगांतकारी क्षण का स्वजनों… pic.twitter.com/hPsoCQefdn
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 22, 2024
500 सालों से अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार किया गया है. अब जाकर रामलला की जन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है. राम मंदिर को लेकर जो प्रतिष्ठा और प्रतिज्ञा लेकर सालों से चले थे वो सपना आज साकार हुआ है. यह हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि हम सभी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बने हैं. आज सभी लोगों के चेहरों पर खुशी और राम मंदिर को लेकर भक्ति भाव नजर आ रहा है. ये भारतवासियों के लिए सौभाग्य का दिन है. - अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री
'पूरी दुनिया में राम भक्त': केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पूरे विश्व में ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, क्योंकि दुनिया का कुल जनसंख्या का छठा हिस्सा भारत का है. राम भक्त केवल भारत में नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया भर में है. करोड़ों राम भक्तों के बलिदान का परिणाम फल है कि आज रामलला की जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है.