अयोध्या : अंतराष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन का तृतीय वर्ष का आयोजन अयोध्या में सरयू तट पर 13, 14 व 15 जुलाई को होगा. तीन दिवसीय सम्मेलन में 400 प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस सम्मेलन की सभी तैयारिया पूरी हो गई हैं और सम्मेलन में शामिल होने वाले राजनीतिक व सामाजिक अतिथि भी अयोध्या पहुंच चुके हैं. यह जानकारी महाराष्ट्र से आए सिंधु एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कोटवानी ने मीडिया से साझा की है.
सम्मेलन के प्रथम दिन प्रभु झूलेलाल व भगवान राम की शोभायात्रा, बहिराणा साहिब राजस्थान की सिंधी शहनाई के साथ डांडिया खेलते हुए निकाली जाएगी. दूसरे दिन भव्य राममंदिर व हनुमान गढ़ी का दर्शन कर देश के कोने कोने से आए सिंधी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों द्वारा प्रभु श्री राम और सिंधी गीतों पर नृत्य कार्यक्रम राजनीतिक व सामाजिक प्रस्ताव पारित होंगे. तीसरे दिन समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य कर रहे प्रमुख लोगों को सम्मानित किया जाएगा.
इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद पंजवानी, राष्ट्रीय महासचिव मोतीराम चुघवानी, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश वाध्या, राष्ट्रीय जनसम्पर्क अधिकारी ओमप्रकाश ओमी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आशा कोटवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सालानी, महिला जिलाध्यक्ष मुस्कान सावलानी, जिलाध्यक्ष महंत गणेश दास, वाराणसी, महिला जिलाध्यक्ष लविना वाध्या, जिला महासचिव उमेश संगतानी मौजूद रहे.
बता दें, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद विश्वभर से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. बीती मई में पाकिस्तान से सिंधी समाज के श्रद्धालुओं का जत्था रामलला के दर्शन करने पहुंचा था. इस दौरान राम भक्तों ने राममंदिर के साथ-साथ सरयू स्नान, हनुमान गढ़ी,कनक भवन, भरतकुंड स्थित भरत की तपोस्थली आदि प्राचीन मंदिरों का दर्शन पूजन किया.