ETV Bharat / state

अयोध्या में आज जनसभा को संबोधित करेंगे CM योगी, मिल्कीपुर को देंगे 1000 करोड़ की योजनाओं की सौगात - CM Yogi Milkipur public meeting - CM YOGI MILKIPUR PUBLIC MEETING

अयोध्या के मिल्कीपुर में आज सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे. वह यहां के लोगों को करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे. सीएम सुबह जनसभा स्थल पर पहुंच जाएंगे.

सीएम योगी आज जनसभा को करेंगे संबोधित.
सीएम योगी आज जनसभा को करेंगे संबोधित. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 9:31 AM IST

अयोध्या : रामनगरी की तर्ज पर अब मिल्कीपुर विधानसभा का भी विकास होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 1000 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान एक जनसभा के माध्यम से मिल्कीपुर क्षेत्र वासियों को भी इसकी पूरी जानकारी देंगे. सुबह लगभग 10:40 बजे मुख्यमंत्री सभा स्थल पर पहुंचेंगे.

उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. इसके लिए कांग्रेस, सपा, बसपा सहित अन्य पार्टियों ने चुनावी मैदान में प्रत्याशियों को उतार दिया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी रणनीति के तहत चुनावी रूपरेखा तैयार कर ली है. इससे पहले मिल्कीपुर को सीएम बड़ी सौगात देने जा रहे हैं.

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में आज सीएम योगी की जनसभा होनी है. विधानसभा के बारून बाजार, कुचेरा बाजार, इनायत नगर बाजार, मिल्कीपुर बाजार, दिल्ही गिरधर का पुरवा, सराय धनेठी, कुमारगंज बाजार, समेत तेंधा बाजार, अमानीगंज बाजार में भाजपा की जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं की ओर से लोगों से जनसभा स्थल पर पहुंचने की अपील की गई है.

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी विधानसभा के क्षेत्र में दौराकर भारतीय जनता पार्टी के लिए माहौल बनाने की कोशिश कर चुके हैं. वह अलग-अलग स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर चुके हैं. कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि हम मिल्कीपुर का उपचुनाव ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी सीटों पर हो रहे उपचुनाव को भारी मतों से जीतेंगे.

यह भी पढ़ें : एकतरफा प्यार में युवक ने छात्रा को कार से कुचलकर मार डाला, शादी की तैयारियों में जुटा था परिवा

अयोध्या : रामनगरी की तर्ज पर अब मिल्कीपुर विधानसभा का भी विकास होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 1000 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान एक जनसभा के माध्यम से मिल्कीपुर क्षेत्र वासियों को भी इसकी पूरी जानकारी देंगे. सुबह लगभग 10:40 बजे मुख्यमंत्री सभा स्थल पर पहुंचेंगे.

उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. इसके लिए कांग्रेस, सपा, बसपा सहित अन्य पार्टियों ने चुनावी मैदान में प्रत्याशियों को उतार दिया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी रणनीति के तहत चुनावी रूपरेखा तैयार कर ली है. इससे पहले मिल्कीपुर को सीएम बड़ी सौगात देने जा रहे हैं.

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में आज सीएम योगी की जनसभा होनी है. विधानसभा के बारून बाजार, कुचेरा बाजार, इनायत नगर बाजार, मिल्कीपुर बाजार, दिल्ही गिरधर का पुरवा, सराय धनेठी, कुमारगंज बाजार, समेत तेंधा बाजार, अमानीगंज बाजार में भाजपा की जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं की ओर से लोगों से जनसभा स्थल पर पहुंचने की अपील की गई है.

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी विधानसभा के क्षेत्र में दौराकर भारतीय जनता पार्टी के लिए माहौल बनाने की कोशिश कर चुके हैं. वह अलग-अलग स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर चुके हैं. कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि हम मिल्कीपुर का उपचुनाव ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी सीटों पर हो रहे उपचुनाव को भारी मतों से जीतेंगे.

यह भी पढ़ें : एकतरफा प्यार में युवक ने छात्रा को कार से कुचलकर मार डाला, शादी की तैयारियों में जुटा था परिवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.