अयोध्या: फैजाबाद लोकसभा सीट हारने के बाद भाजपा उपचुनाव को गंभीरता से ले रही है. लिहाजा उपचुनाव के लिए नियुक्त किए गए कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मायंकेश्वर सिंह, गिरीश यादव और सतीश शर्मा अयोध्या पहुंचे और पूर्व सांसद लल्लू सिंह से मुलाकात की. साथ ही स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर स्थितियों का जायजा लिया.
कृषि मंत्री और उप चुनाव प्रभारी सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अयोध्या की हार दुखद है और एक आघात लगा है. जो हमारी कमियां रही हैं, हम उसे ठीक करने का प्रयास करेंगे. जो तथ्य आएंगे, हम उजागर नहीं कर सकते हैं. कहा कि इंडिया गठबंधन ने संविधान बदलने के नाम पर लोगों को गुमराह किया. जबकि 1975 में हमने और हमारे परिवार ने इमरजेंसी का दुख भोगा है. 2019 में हमारे पास आज के मुकाबले बड़ा बहुमत था. अगर संविधान बदलना होता तो उस समय न बदल देते.
कहा कि मोदी को रोकने के लिए विपक्षी गठबंधन ने भ्रम पैदा करने की कोशिश की है. लेकिन बालू का किला बहुत दिनों तक नहीं रह सकता है. लोगों क़ो यूपीए ने गुमराह किया. मैंने और लल्लू सिंह ने 1975 में इमरजेंसी को भोगा. पूरे देश को जेल में बदल दिया गया था.
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब नए संसद भवन के भीतर गए तो संविधान की प्रति सिर पर रख कर गए थे. जिससे इतना रिश्ता और आस्था है उसके बारे में कहा जाए तो यह सिर्फ गफलत फैलाने वाली बात होगी. विपक्ष ने इस तरह से झूठ-फरेब से लोगों को मिस गाइड करके वोट लिया है. इसके बावजूद 100 पार नहीं कर पाए.
उन्होंने किसानों को सलाह दी. कहा कि जुलाई में अपेक्षाकृत बारिश कम हुई है. लिहाजा किसान धान की खेती करने के बजाय अन्य अनाज की खेती करें तो उन्हें आमदनी हो सकती है.