अयोध्या : मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव के तहत मतदान होना है. इसके लिए सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में 24 घंटे लाइट आती है. बिजली की रोशनी में बीवी की शक्ल देखकर लोग 2 के बजाय 10 रोटी खा जाते हैं.
अयोध्या के मिल्कीपुर में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के लिए वह जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सहित उत्तर प्रदेश के 6 अन्य मंत्री भी मौजूद थे. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंच से कहा कि पहले पूरे देश के अंदर मंदिर तोड़े जाते थे, यहां का हिंदू समाज संघर्ष करता था, आजादी के बाद श्री नगर चौक पर भारत माता की जय नहीं बोलते थे, लेकिन एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बना. आज वहां भारत माता की जय बोला जाता है.
वहां भारत माता की जय तो छोड़िए वहां कोई तिरंगा भी हाथ में नहीं ले सकता था. मंत्री ने कहा कि आज मंदिर जाने वाले पर पुष्प वर्षा होती है. 2017 से पहले टीका लगाने पर लोग डरते थे. आज 24 घंटे बिजली आती है, पहले थक हार शाम को जब आदमी घर जाता था तो 8 रोटी के बजाय 2 रोटी खाता था, आज 24 घंटा लाइट आती है तो बिजली के रोशनी में बीवी की शक्ल देखकर दो के बजाय वह 10 रोटी खा जाता है.
मंत्री ने आगे कहा कि लोग 12 बजे दिन में सड़कों पर नहीं निकलते थे, आज गारंटी के साथ कहता हूं, अब रात 12 बजे भी मिल्कीपुर से बेटी अपनी मां के साथ लखनऊ जा सकती है, शादी समारोह करके मिल्कीपुर वापस आ सकती है. कोई गुंडागर्दी रास्ते में नहीं होगा. रात में सरकार बदली और दिन में काम शुरू. गलतफहमी से निकलो इसलिए सभी को छोड़ देना पर मोदी योगी को मत छोड़ना.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ; बनारस आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई दिक्कत, CM योगी ने दिए ये निर्देश