अयोध्या: भदरसा कांड मामले में पीड़िता को बेहतर इलाज और सुरक्षा के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया है. सोमवार को सुबह डाक्टरों की टीम और कड़ी सुरक्षा के बीच एम्बुलेंस से पीड़िता को अयोध्या जिला महिला अस्पताल से लखनऊ रवाना हुई.
इस दौरान बाल महिला आयोग की साहयिका वंदना मिश्र भी मौजूद रही. उन्होंने बताया कि जब पीड़िता को यहां पर भर्ती कराया गया था, तो उसकी स्थिति खराब थी. लेकिन, इस समय ठीक है और आगे की कार्रवाई के लिए और अच्छी सुविधा मिल सके, इसके लिए लखनऊ भेजा गया है. इसके साथ में मां और एक समाज सेविका और अयोध्या की पुलिस रवाना हुई है.
अयोध्या में भदरसा मामले को लेकर योगी सरकार सख्त एक्शन में नाबालिक गैंगरेप को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी के घर जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. बीते शुक्रवार को आरोपी के बेकरी पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा चुकी है. अब सड़क के किनारे बने एक कॉम्पलेक्स और उसके घर पर कार्रवाई की भी तैयारी शुरू हो गई है.
राजस्व टीम की ओर से घर की पैमाइश की गई. इसमें आरोपी का घर का खुछ हिस्सा कब्रिस्तान की भूमि पर बना हुआ पाया गया है. जिस पर कई वर्ष से भदरसा पुलिस चौकी भी बनी हुई थी. वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार से आज सुबह कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डेलीगेशन ने मुलाकात की है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.
जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़िता के साथ है और आज पीड़िता का दुख दर्द बांटने आया हूं, वहीं डीएनए टेस्ट पर बोले कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए, यहां मैं राजनीति करने नहीं आया हूं. दोषियों पर कार्रवाई हो, लेकिन निर्दोष को न फंसाया जाए.