लखनऊ: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ने एक साल में खूब रफ्तार पकड़ी है. अब वंदे भारत से यात्री सफर करना पसंद कर रहे हैं. इसकी वजह है समय की बचत और लग्जरी सुविधाएं. यही कारण है कि यात्री स्टेशनों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रोकने की डिमांड कर रहे हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संख्या 22425/22426 अयोध्या कैंट-आनन्द विहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को 16 अगस्त से अलीगढ़ जंक्शन स्टेशन पर पप्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रदान करने का फैसला लिया है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 22426 आनन्द विहार टर्मिनल- अयोध्या कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 07.30 बजे, जबकि 22425 अयोध्या कैंट-आनन्द विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस रात 09.33 बजे अलीगढ़ जंक्शन पर रुकेगी. दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा. बता दें कि अयोध्या कैंट-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से होते हुए आती-जाती है. इससे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस पकड़कर अपनी मंजिल तय करने के लिए यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलती है. चारबाग रेलवे स्टेशन से हर रोज बड़ी संख्या में यात्री लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ होते हुए अयोध्या तक सफर करते हैं.
इसी तरह गोरखपुर से रवाना होने वाली वंदे भारत भी अयोध्या होते हुए प्रयागराज तक संचालित हो रही है. इस ट्रेन से भी अब लखनऊ से प्रयागराज और प्रयागराज से लखनऊ के बीच रोजाना अच्छी खासी संख्या में यात्रियों का आवागमन हो रहा है. अब अगले साल प्रयागराज में कुंभ का आयोजन हो रहा है, ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्री खूब सफर करेंगे. अब लखनऊ जंक्शन से देहरादून के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित हो रही है. इससे भी काफी संख्या में हर रोज लखनऊ से देहरादून और देहरादून से लखनऊ के बीच यात्री सफर करते हैं.
बनारस से जम्मू वाया लखनऊ विशेष ट्रेन कल से : रेलवे प्रशासन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेन नंबर 04623 बनारस से श्रीमाता वैष्णो देवी वाया लखनऊ के बीच 13, 20 व 27 अगस्त को विशेष ट्रेन चलाएगा. वापसी में ट्रेन नंबर 04624 श्रीमाता वैष्णो देवी से बनारस वाया लखनऊ के बीच 11, 18 व 25 अगस्त को ट्रेन रवाना होगी. यात्री रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं.